सांप और जहर तस्करी मामले के दो आरोपियों को नोएडा पुलिस ने दबोचा

48

नोएडा। रेव पार्टियों में सांप और उसके जहर की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को नोएडा पुलिस ने बुधवार को दबोच लिया। मामले में अभी तक सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार किए गए लोगों पर दिल्ली एनसीआर और हरियाणा के कई फार्म हाउस पर रेव पार्टियों में सांप और उसके जहर की तस्करी में शामिल होने का आरोप है। नोएडा पुलिस कई और लोगों से भी पूछताछ कर सकती है।
सांप और उसके जहर की तस्करी के मामले में नोएडा पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना ईश्वर और विनय बताया है। पुलिस का मानना है कि इनका एल्विश यादव और पहले गिरफ्तार किए जा चुके पांच आरोपियों से कनेक्शन हो सकता है।

रेव पार्टियों में सांप और उसके जहर की तस्करी के केस में यूट्यूबर एल्विश यादव की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। कोर्ट ने एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

नोएडा के बाद गुरुग्राम पुलिस भी कंटेंट क्रिएटर मैक्सटर्न के साथ मारपीट के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। जिससे आने वाले दिनों में एल्विश की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुग्राम पुलिस प्रोडक्शन वारंट के जरिए एल्विश यादव को गिरफ्तार कर सकती है। बता दें कि 08 मार्च को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एल्विश यादव यूट्यूबर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न के साथ मारपीट करते हुए नजर आए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.