जबलपुर : 25 हजार की चिल्लर लेकर नामांकन फार्म लेने पहुंचा प्रत्याशी, कलेक्टर ने कहा मीडिया का फुटेज पाने किया ऐसा, देखिए वीडियो

76

जबलपुर । आगामी लोकसभा चुनावों के लिए आज बुधवार, 20 मार्च से कलेक्ट्रेट कार्यालय में इच्छुक प्रत्याशियों के लिए नामांकन पत्र प्राप्त करने का कार्य प्रारंभ हो गया है, इसी क्रम में एक इच्छुक प्रत्याशी नामांकन पत्र लेने हजारों रूपयों की चिल्लर लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा । दरअसल आज बुधवार को जबलपुर लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र लेने यादव कॉलोनी निवासी विनय चक्रवर्ती अपने साथियों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे । जब उन्होंने नामांकन पत्र लेने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कही तो निर्वाचन के कामों में लगे कर्मचारियों ने ऑनलाइन पेमेंट लेने से मना कर दिया ।

गाड़ी से लेकर आए चिल्लर का थैला

ऑनलाइन पेमेंट लेने से मना करने बाद प्रत्याशी विनय चक्रवर्ती अपनी गाड़ी में रखे चिल्लरों से भरे थैले को लेकर कार्यालय पहुंच गए । जिसे देखकर कर्मचारियों के होश उड़ गए । जिसके बाद ना चाहते हुए भी कर्मचारियों को 25 हजार रुपए के सिक्के गिनने पड़े, जिसमें लगभग आधा घण्टा कर्मचारियों का व्यर्थ चला गया । और आखिर प्रत्याशी को नामांकन पत्र दिया गया ।

कलेक्टर ने कहा ये गलत बात

इस संबंध में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि आज बुधवार को विनय सक्सेना नामांकन पत्र लेने आए थे, जिन्होंने 2 रुपए, 5 रुपए एवं 10 रुपए के सिक्कों के रुप में 25 हजार की चिल्लर दी । कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहां कि ये अच्छी बात है कि ये भारतीय मुद्रा है । लेकिन नामांकन पत्र लेने पहुंचे प्रत्याशी सिर्फ कर्मचारियों को परेशान करने और मीडिया का फुटेज पाने के चक्कर मेें ऐसा कर रहे हैं, जो कि गलत बात है । नामांकन पत्र लेने आ रहे प्रत्याशियों को ये सोचना चाहिए कि कर्मचारी लोकसभा चुनाव के कामों में लगे हुए हैं । ऐसे में उनका कितना समय बर्बाद हो रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.