उत्तर भारत की 398 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी : पं. पुरुषोत्तम तिवारी
जबलपुर । भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है । भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस दोनो दल अलग-अलग पार्टियों से समझौता कर अलग-अलग राज्यों चुनाव लड़ रहे हैं । उक्त बांते कहते हुए इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. पुरुषोत्तम तिवारी एवं मप्र अध्यक्ष पन्नालाल त्रिपाठी ने बताया कि इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो उत्तर भारत के 20 राज्यों में लोकसभा चुनाव 2024 अकेले ही लड़ेगी व किसी गठबंधन के साथ चुनाव नहीं लड़ेगी । उन्होंने बताया कि इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, हिमाचल, जम्मू एंड काश्मीर, महाराष्ट्र, दादर नागर हवेली, दमन द्वीव, उड़ीसा, गुजरात, पंजाब, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, झारखण्ड, उत्तराखण्ड, हरियाण, दिल्ली, गोवा, बिहार आदि राज्य हैं जिनमें परिवर्तन की लहर चल रही है। बड़े राजनैतिक दलों को छोड़कर 17 हजार से अधिक व्यक्तियों ने इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के साथ जुड़कर लोकसभा चुनाव 2024 लडऩे व पार्टी में शामिल होकर कार्य करने की इच्छा प्रकट की है।
सभी सीटों पर पार्टी लड़ेगी चुनाव
इसी क्रम में रमेश कुमार जैन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि मार्च 2024 में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी। इंडियन पोपुल्स अधिकार पार्टी को अपने चुनाव चिन्ह गुब्बारा से लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। पार्टी 543 सीटों पर अपने चुनाव चिन्ह गुब्बारे पर चुनाव लड़ेगी। इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी लोकसभा का चुनाव इन प्रमुख मुद्दों पर लड़ेगी। 22 जनवरी 2024 को लगभग 500 सालों बाद अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी सम्पूर्ण भारत में रामराज्य की परिकल्पना को साकार करते करते हुए. नये भारत भारत निर्माण की ओर अग्रसर है। रामराज्य की परिकल्पना केवल कहने भर की बात नहीं है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अभिलाषा सप्रे ने कहा कि देश के हर नागरिक की सहभागिता मायने रखती है। उन्होने बताया कि पार्टी का लक्ष्य एक ऐसे राज्य की स्थापना करना है जो सही मायनों में रामराज्य को परिभाषित करता हो। रामराज्य एसा होगा जो न्याय और समानता के मूल्यों पर आधारित होगा, जहाँ हर नागरिक के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जायेगा, चाहे उसकी जाति, रंग, पंथ कुछ भी हो, देश के सबसे कमजोर व्यक्ति को भी न्याय मिलेगा, किसी को किसी भी प्रकार का कोई दुख, डर तथा कोई कमी न हो। आपस में किसी भी प्रकार का कोई बैर न हो, सभी को दैहिक, दैविक और भौतिक तापों से मुक्ति मिल गई हो ऐसे ही रामराज्य की परिकल्पना की है इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी ने और इसी को स्थापित करने के लिए पार्टी दृढ़ संकल्पित है ।
महिलाओं को मिलेगा बराबर का हक
राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम तिवारी ने कहा कि भारत के संविधान में कुछ एसे बदलाव किये जायेगें, जिससे देश के राष्ट्रपति पद पर एक व्यक्ति केवल एक बार ही पदस्थ हो सके । प्रधानमंत्री पद पर एक व्यक्ति केवल 2 बार ही पदस्थ हो सकता है । इसी तरह मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक और मंत्री केवल दो बार ही इन पर्दों पर पदस्थ हो सकते हैं । स्नातक की पढ़ाई कर चुके छात्र जो नौकरी की तलाश में हैं उन्हें पच्चीस हजार रूपये बेराजगारी भता दिया जायेगा । इस दौरान लाभार्थी छात्र को रोजगारपरक ट्रेनिंग की सुविधा देकर संस्थानों में नौकरी के उददेश्य से उनके साक्षात्कार की भी व्यवस्था भी कराई जायेगी । कुछ तय मानकों के आधार पर एक तय समय सीमा के अन्दर लाभार्थी को नौकरी अर्जित करनी होगी क्योंकि एक निश्चित समय सीमा के बाद लाभार्थी को दिया जाने वाला बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया जायेगा। भारत में जन्म लेने वाली हर बालिका के लिए विवाह से पूर्व 12वीं तक की शिक्षा लेना अनिवार्य होगा। 12वीं की शिक्षा से पूर्व विवाह को मान्यता नहीं होगी। महिलाओं को समान कार्य के लिए समान वेतन का अधिकार होगा। सभी महिलाओं को सार्वजनिक पद धारण करने की आजादी रहेगी, पारिवारिक कानून में महिलाओं को बराबर का हक मिलेगा। वर्तमान सरकार 80 करोड़ लोगों को 5 साल तक मुफ्त राशन दे रही है इसका अर्थ है कि भारत की आधी से ज्यादा आबादी अपनी कमाई से दो वक्त की रोटी भी नहीं जुटा पा रही है। इन सभी लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी हर हाथ में काम प्रदान करेगी ।
अपनी माटी अपना गॉव चलेगा अभियान
इसके अलावा गांव का समग्र विकास हो इसके लिए पार्टी की तरफ से सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे । गाँवो के विकास के लिये अपनी माटी अपना गाँव अभियान का संचालन किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति अपने गाँव के विकास की योजना बनाकर पार्टी को प्रेषित कर सकता है तथा अपना आर्थिक योगदान देकर अपनी माटी के विकास में योगदान कर सकता है। गांव के लोगों के लिए सरकारी योजनाओं को और सुगम बनाया जायेगा। सभी योजनायें, सेवायें डोर स्टेप सर्विस के रूप में सभी को उपलब्ध हों ऐसी व्यवस्था की जायेगी। इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी भारत के सभी स्कूलों और कालेजों में एक पालिसी रखेगी, जिससे राष्ट्र के सभी छार्गो को समान शिक्षा का अधिकार मिल सके। एक ही पालिसी रहने से सभी जगह सभी स्कूलों में समान सिलेबस पर पढाई कराई जायेगी, फीस वृद्धि पर नियंत्रण रखा जा सकेगा। भारत के बच्चे को शिक्षा का समान अधिकार मिल सकेगा। केन्द्रीय कर्मचारियों के समान ही सभी राज्यों के कर्मचारियों का वेतनमान किया जायेगा। सरकारी विभागों में रिक्त हुए पर्दो पर छह माह के अन्दर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करना अनिवार्य होगा। सरकारी नौकरी हेतु आयोजित किये जाने वाले परीक्षाओं का आवेदन फार्म नि:शुल्क होगा, परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्थाओं में पारदर्शिता स्थापित की जायेगी। संस्थाओं में जीरो टॉलरेंस लागू किया जायेगा । गड़बडी पाये जाने पर संस्था में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारी पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। यू.पी.एस.सी. में सभी भर्तियाँ परीक्षा के आधार पर होंगी। लेटरल एंट्री (बैक डोर एंट्री) बंद की जायेगी क्योंकि लेटरलएंट्री की वजह से ही भाई-भतीजावाद फल फूल रहा है। योग्य उम्मीदवार को उसका हक मिले इसलिए जरूरी है कि लेटरल एंट्री को बंद किया जाये।
माफियाओं पर की जाएगी सख्त कार्यवाही
इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम तिवारी ने कहा कि पार्टी सत्ता में आते ही केन्द्र सरकार और राज्यों में हो रहे निगमीकरण को समाप्त किया जायेगा। पुलिस विभाग में राष्ट्रीय स्तर पर पूरे भारत में एक समान वेतनमान किया जायेगा । इसके अलावा ड्रग पा0लिसी पर नियंत्रण एवं मेडिकल माफियाओं पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को सुचारू एवं सुगम बनाया जायेगा । पूरे भारत में एक ही हैल्थ इंश्योरेंस लागू किया जाये, जिससे हर लाभकारी यानि इंश्योरेंस धारक आवश्यकतानुसार कैशलेस इलाज की सुविधा ले सके। इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी नागरिकों के सशक्तिकरण के लिए सभी चरणों में काम करने को तत्पर है। पार्टी नागरिकों के निर्णय निर्माण प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करके समृद्ध और मजबूत लोकतंत्र को प्रोत्साहित करते हुए विकासशील भारत को विकसित बनाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। उपरोक्त कार्यों को पूरा करने के लिए पार्टी को आर्थिक रूप से सुदृढ़ होना पड़ेगा चूंकि पार्टी अरबपतियों के साथ मिलकर, उनके हाथों की कठपुतली बनकर देश को नहीं चलाना चाहती एसे में पार्टी को जनता के सह योग की उम्मीद है ।