बदायूं हत्याकांड: ‘प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर फेल’, शिवपाल सिंह बोले- एनकाउंटर से पहले करना चाहिए था खुलासा

16
 संभल। सपा प्रत्याशी व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बदायूं में दो बच्चों की हत्या के आरोपी के एनकाउंटर पर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है। आरोपी के एनकाउंटर से पहले पुलिस को घटना का खुलासा करना चाहिए था।
धनारी क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सपा नेता शिवपाल सिंह यादव से बदायूं क्षेत्र में दो बच्चों की हत्या करने व आरोपी का एनकाउंटर करने के बारें में सवाल पूछा गया। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। प्रदेश में सरकार का लॉ एंड ऑर्डर पूरी से फेल है। उन्होंने कहा कि  पुलिस ने आरोपी का एनकाउंटर तो कर दिया है। यह कैस खुलेगा कैसा? पुलिस को एनकाउंटर से पहले खुलासा करना चाहिए। आरोपी मारा जा चुका है।
अन्य सवाल के जवाब में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बड़े मामलों में राष्ट्रीय नेतृत्व निर्णय लेता है। राष्ट्रीय नेतृत्व के बाद विधायक निर्णय लेते हैं। जब हम विधायक थे, हमने भी उनका सममर्थन किया था। जब अखिलेश मुख्यमंत्री बने थे, तो हमने समर्थन किया था।
Leave A Reply

Your email address will not be published.