Budaun Case: आयुष और अहान के पिता ने घर के सामने अपनी बाइक फूंकी, आत्महत्या का प्रयास; इस कदम से चौंकी पुलिस

34
बदायूं। बदायूं शहर की बाबा कॉलोनी में दोनों बच्चों के पिता ने रविवार सुबह करीब दस बजे घर के सामने अपनी बाइक में आग लगा दी और आत्महत्या की कोशिश की। यह देख कर मौके पर मौजूद लोगों में खलबली मच गई। सूचना पर तुरंत पुलिस पहुंच गई। 500 मीटर दूर खड़ी फायर ब्रिगेड बुलाई गई और तुरंत आग पर काबू पा लिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुतबिक, रविवार सुबह करीब दस बजे बच्चों के पिता विनोद कुमार ने अपनी बाइक घर से निकाल कर बाहर खड़ी की थी। फिर बाइक में पेट्रोल का पाइप खींच दिया, जिससे उसका पेट्रोल बाहर निकलने लगा। उसने तुरंत माचिस की तीली जलाकर आग लगा दी और आत्महत्या की कोशिश की। सड़क के दूसरी ओर अर्थसैनिक बल तैनात था। यह देखकर वह दौड़ कर आ गए। उनकी सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। हत्याकांड के बाद से एक फायर ब्रिगेड 500 मीटर दूर पुलिस चौकी के नजदीक खड़ी है। इसकी सूचना पर फायरब्रिगेड पहुंच गई और आग बुझाई गई। अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए वह मामले की जानकारी कर रहे हैं।
Budaun Double Murder Case Ayush and Ahaan father burned his bike in front of house and attempted suicide

आपको बता दें कि बदायूं के सिविल लाइंस थाना इलाके की बाबा कॉलोनी में 19 मार्च की शाम ठेकेदार विनोद ठाकुर के बेटे आयुष (13) और अहान उर्फ हनी (06) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। घटना को जिले के ही अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा सखानूं निवासी साजिद और उसके भाई जावेद ने अंजाम दिया था। दोनों विनोद के घर के सामने ही हेयर सैलून चलाते थे।
Budaun Double Murder Case Ayush and Ahaan father burned his bike in front of house and attempted suicide

साजिद चाकू लेकर विनोद के घर में घुस गया था और उनके दोनों बच्चों को गला रेतकर मार डाला था। मझले बेटे पीयूष पर भी हमला किया था, लेकिन वह बच निकला था। मुख्य आरोपी साजिद उसी दिन रात में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था, लेकिन जावेद भाग गया था। जावेद ने गुरुवार सुबह बरेली में नाटकीय ढंग से पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था।
Leave A Reply

Your email address will not be published.