Jabalpur Breaking : पुलिस ने बरामद की एक करोड़ की 8 नई कारे, कंपनी में लगवाने के नाम पर बेच देता था शातिर गिरोह
जबलपुर । कंपनी में लक्जरी कारों को अटैच करने के नाम पर वाहन मालिकों से धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग एक करोड़ की आठ नई कारे बरामद की है। पकड़े गई है आरोपी टाटा कंपनी का अभिकर्ता बताकर कंपनी में अनुबंध के माध्यम से लग्जरी कार अटैच कराने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे। जानकारी के मुताबिक विगत दिनों पहले इस मामले में खईपुरा खेरमाई वार्ड निवासी सत्येंद्र सिंह ने ओमती थाने में शिकायत कर बताया था कि पीयूष नायडू, पंकज खत्री, नवीन खत्री, अरुण मसीह और रेशू मसीह ने अपने आप को उसे कंपनी का अभिकर्ता बताया। आरोपियों ने उसे बताया कि वह उसकी नई कार कंपनी में अटैच करवा देंगे। आरोपियों के झांसी में आते हुए सत्येंद्र सिंह ने अपनी नई स्विफ्ट कर पीयूष नायडू से एग्रीमेंट करके उसे सौंप दी। सत्येंद्र सिंह ने ओमती थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि पहले तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन थोड़े दिन वह बाद उसे पता चला कि उसकी कार आरोपियों ने मिलकर गुजरात के सूरत शहर में जाकर बेच दी है। इस मामले की जानकारी लगते ही ओमती थाने की पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की गई। जहां पर पुलिस ने आरोपियों की सर गर्मी से तलाश करते हुए पंकज खत्री पीयूष नायडू और नवीन खत्री को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से बेची गई एक अर्टिगा कार, बलेनो कार एवं टाटा टिगोर कार जब्त की गई थी।
फरारा आरोपियों की तलाश
पुलिस द्वारा जब आरोपियों को थाने लाकर सगन पूछताछ की गई तो उन्होंने दूसरों को बेची गई अन्य पांच कारो के बारे में बताया। इस प्रकार पुलिस ने कुल आठ कारे लगभग एक करोड़ की जब्त करते हुए फरार आरोपी अरुण मसीह और रेशु मसीह की तलाश शुरू कर दी है।