जबलपुर। भारी सामान से एक लोडेड ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर एक एंबुलेंस के ऊपर गिर गया। ट्रक गिरते ही एंबुलेंस पूरी तरह चकनाचूर हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त एंबुलेंस के अंदर ड्राइवर, उसकी पत्नी एवं दो बच्चे बैठे हुए थे थी। हादसे में एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी एवं दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक आज रविवार 24 मार्च को लगभग 5 बजे के वक्त अधारताल थाना अंतर्गत करौंदा बाईपास के पास बने पाठक ढाबा के पास एक सामान से लदा हुआ ट्रक क्रमांक सीजी 04 एन टी 1133 गुजर रहा था। तभी वह वहां पर एक एंबुलेंस गाड़ी संख्या एमपी 49 डी 0948 के ऊपर अनियंत्रित होकर पलट गया। प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के पलट ही एंबुलेंस पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
क्रेन की मदद से हटाया गया ट्रक
मामले की जानकारी लगते ही अधारताल थाने की पुलिस भी पहुंच गई। जिन्होंने क्रेन की मदद से ट्रक को एंबुलेंस से हटवाया। इस मामले में अधारताल थाना प्रभारी ने बताया कि एंबुलेंस चालक विनोद पटेल निवासी धनवंतरी नगर अपनी पत्नी रेशम पटेल एवं दो बच्चों को लेकर एंबुलेंस से जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया। हादसे में मौके पर ही एंबुलेंस चालक विनोद पटेल की मौत हो गई। जबकि महिला एवं उसके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस द्वारा घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दि है।