पीएम मोदी ने बिल गेटस को दिलाया भरोसा बोले- हर एक गांव में पहुंचाएंगे डिजिटल एजुकेशन

बिल गेट्स ने दीं पोषण से जुड़ी किताबें, तो PM ने दिए 'वोकल फॉर लोकल' गिफ्ट्स

60

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को बताया कि आने वाले समय में भारत के हर एक गांव में डिजिटल एजूकेशन पहुंचाने का काम करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य गांव-गांव तक, हर बच्चे तक डिजिटल शिक्षा पहुंचाना है। साथ ही, उन्होंने कि वह भारत में डिजिटल विभाजन नहीं होने देंगे, डिजिटल बुनियादी ढांचे को गांवों तक लेकर जाएंगे। पीएम मोदी ने बिल गेट्स के साथ हुई इस बातचीत में कहा कि 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना उनकी सरकार का लक्ष्य है। इसके अलावा, वे कृषि जैसे अहम पेशे को आधुनिक बनाना चाहते हैं।
इस मौके पर मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के बीच टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, डिजिटल पेमेंट और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान बिल गेट्स ने कहा कि भारत में डिजिटल सरकार है। भारत ना सिर्फ टेक्नोलॉजी को अपना रहा है बल्कि वास्तव में इसका नेतृत्व भी कर रहा है। वहीं, पीएम मोदी ने बिल गेट्स को ‘नमो ड्रोन दीदी’ योजना के बारे में बताया और उन तरीकों पर चर्चा की, जिनसे खासकर महिलाओं के बीच प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने में मदद मिल रही है। पीएम मोदी और बिल गेट्स ने भारत में डिजिटल पेमेंट और देश के बाहर इसके विस्तार के बारे में भी बात की। पीएम मोदी और बिल गेट्स ने भारत में डिजिटल क्रांति पर भी चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि इंडोनेशिया में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया भर के प्रतिनिधि भारत में डिजिटल क्रांति को लेकर उत्सुक थे।

हम पोषण पर प्रगति कर रहे: गेट्स
बिल गेट्स ने पीएम मोदी को उपहार में किताबें देते हुए कहा, ‘ये कुछ पोषण से जुड़ी की किताबें हैं। अंततः हम पोषण पर प्रगति कर रहे हैं।’ इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनका आभार जताया।

तमिलनाडु के खास मोती दिए
वहीं, नरेंद्र मोदी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ गिफ्ट हैम्पर दिया। इसमें एक मोती का बॉक्स था, जिसपर मोदी ने कहा कि यह तमिलनाडु के थूथुकुडी में बनाए गए मोती हैं। उन्होंने कहा कि तूतीकोरिन या थूथुकुडी को तमिलनाडु के पर्ल सिटी के रूप में जाना जाता है। वहां के मछुआरे इस क्षेत्र में बहुत बड़ा काम करते हैं।

मोदी ने कहा, ‘मैं एक बार तूतीकोरिन गया था, तभी वहां से यह लाया था। मैंने उसी वक्त सोचा था कि आपको यह दिखाऊंगा और आपके लिए लेकर भी आऊंगा।’ इस पर गेट्स ने पीएम धन्यवाद किया।

टेराकोटा की मूर्ती
पीएम ने टेराकोटा की मूर्ती देते हुए कहा कि यह भारत की बहुत पुरानी परंपरा है, लेकिन यह तमिलनाडु की कला है। इन्हें वहां के मंदिरों, घरों में रखा देख सकते हैं। वो लोग पूजा के लिए भी इसी तरह की खास चीजें बनाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.