Breaking News : जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में भीषण सड़क हादसा… 36 लोगों की मौत, कई घायल

110

 

 

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के अस्सार इलाके में बस भीषण हादसे का शिकार हो गई।

इस हादसे में 36 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 19 लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक आज बुधवार को एक बस जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी। इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में चली गई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस और SDRF की टीमों ने स्थानीय लोग भी मदद राहत और बचाव का काम शुरू किया।

बस बुरी तरह डैमेज हो गई थी इसलिए इसे काटकर बॉडी और घायलों को बाहर निकालना पड़ा। हादसे में घायल लोगों को किश्तवाड़ जिला अस्पताल और डोडा के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) में भर्ती कराया गया है। वही कुछ लोगों को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है।

पीएम मोदी ने जताया शोक

इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने डोडा बस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। पीएम ने कहा- डोडा बस हादसा दुखद है। इसमें जान गंवाने वालों के परिजन के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.