जबलपुर। एक रिटायर बैंक कर्मी ने मंगलवार एवं बुधवार की दरमियानी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि बैंक कर्मी का शव एक खेत के पेड़ पर लटका हुआ मिला। वही आत्महत्या से पहले उनके द्वारा लिखा हुआ एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है। जिसमें कर्ज से परेशान होने का जिक्र है। जानकारी मुताबिक बैंक से रिटायर रोसरा ग्राम निवासी 64 वर्षीय रामगोपाल रैकवार का शव आज सुबह बुधवार को घर के पास ही बनी एक खेत के पेड़ में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। मामले की जानकारी नुनसर चौकी की पुलिस भी पहुंच गई। छानबीन करने पर पुलिस को मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें मृतक के द्वारा लिखा हुआ था कि गन्नू महराज नुनसर वालों से उन्होंने 25 रुपए उधार लिए थे । जिसका वें 20 प्रतिशत की दर से ब्याज हर महीने देते थे।
सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि रोगियों के बदले उन्होंने एक ब्लैंक चेक भी दिया था। सुबह के वक्त उनके घर आकर गंन्नू महाराज ने उनसे गाली गलौज की। इस मामले में परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह गन्नू महाराज कुछ लोगों को लेकर घर पहुंचे थे और रामगोपाल के साथ गाली गलौज करते हुए बेइज्जत करने की बात कर रहे थे। जिससे तंग आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। इस मामले में नुनसर चौकी में पदस्थ एएसआई डालसिंह झारिया ने बताया कि मृतक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर पूछताछ शुरू कर दी गई है।