इस टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए थाईलैंड के एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। आपको बता दे आज से 5 साल पहले 2018 में थाईलैंड में एक जूनियर एसोसिएशन फुटबॉल टीम के 12 मेंबर्स और उनके कोच प्रैक्टिस सेशन के बाद थाईलैंड की गुफा लुआंग नांग नॉन घूमने गए थे। तभी अचानक तेज बारिश होने और गुफा में बाढ़ आने से बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया था। जिसके बाद थाईलैंड के एक्सपर्ट ने उनको सफलतापूर्वक बचा लिया था। ऐसे में टीम उत्तरकाशी घटना में उनसे सलाह ले रही है।
उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिल्क्यारा टनल में हुए हादसे को 4 दिन बीत गए है। इस टनल में अभी भी 40 मजदूर फंसे हुए हैं। प्रशासन द्वारा इन्हें निकालने की अब तक हर कोशिश नाकामयाब रही है। जिसके बाद आज गुरुवार सुबह नए सिरे से अमेरिकन ऑगर्स मशीन को इंस्टाल कर रेस्क्यू शुरू किया गया है । इस हैवी ऑगर मशीन को सेना के हरक्यूलिस विमान से दिल्ली से उत्तराखंड लाया गया है। इस मामले में NHIDCL के डायरेक्टर अंशू मनीष खलखो ने बताया, 25 टन की हैवी ऑगर मशीन प्रति घंटे पांच से छह मीटर तक ड्रिल करती है। अगर ये काम करती है तो अगले 10 से 15 घंटे में इन्हें रेस्क्यू किया जा सकता है। हालांकि, यह अंदर की परिस्थितियों पर भी डिपेंड करेगा। आपको बता दे यह हादसा 12 नवंबर की सुबह 4 बजे हुआ था।
थाईलैंड के एक्सपर्ट से ली जा रही मदद