लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी 12, तो शाह नौ अप्रैल को आएंगे जम्मू, 10 अप्रैल को कठुआ में गरजेंगे योगी आदित्यनाथ
दोनों ही सीटों पर भाजपा हैट्रिक लगाने के लिए डटी हुई है। उधमपुर से केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह तो जम्मू से जुगल किशोर शर्मा मैदान में हैं। उधमपुर में कांग्रेस ने चौधरी लाल सिंह को मैदान में उतारा है और गुलाम नबी आजाद की पार्टी डीपीएपी के जीएम सरूरी भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला फिलहाल दिख रहा है। वहीं, जम्मू में कांग्रेस ने एक बार रमण भल्ला को अपना प्रत्याशी बनाया है। जम्मू सीट पर फिलहाल भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने के आसार हैं।