राहुल गांधी के दौरे से पहले हो गई फजीहत, मंच पर लगा दी बीजेपी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो
राहुल गांधी आज शुरू करेंगे चुनाव अभियान, मंडला और शहडोल में निकालेंगे रैली
दरअसल, राहुल गांधी की रैली से एक दिन पूर्व मंच पर मुख्य बैनर लगाया गया इस बैनर में कांग्रेस के दिग्गजों की फोटो लगाकर कांग्रेस पार्टी प्रचार प्रसार कर रही थी। इस बैनर में कांग्रेस पार्टी ने बड़ी चूक कर दी, जिस लोकसभा में कांग्रेस अपने प्रत्याशी और पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रही है, उसी बैनर में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में मंडला संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो लगा दी गई। हालांकि बाद में उसपर दूसरा फोटो चिपका दिया गया।
आज प्रदेश में राहुल गांधी
मध्य प्रदेश की मंडला समेत छह सीटों पर लोकसभा चुनावों में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। इसके लिए कांग्रेस ने भी प्रचार अभियान में केंद्रीय नेताओं को झोंक दिया है। राहुल गांधी मध्य प्रदेश में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत आज सिवनी जिले की धनौरा से करेंगे।
सोमवार को राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। यहां सुबह 11:00 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर के माध्यम से प्रस्थान कर दोपहर 12:40 बजे सिवनी जिले के धनौरा पहुंचेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान करीब दो बजे तक वह धनौरा में मौजूद रहेंगे इसके बाद 2:00 बजे धनौरा से हेलीकॉप्टर से जायेंगे और दोपहर 3:15 पर शहडोल पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम 5:00 बजे जबलपुर के लिए निकलेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा करेंगे। उनकी पदयात्रा बैरवास नटरियाई, धपरियाई, बापचा, भमरगढ़, जामनेर तक होगी, इसके बाद वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, मलियाखेड़ी, अथाईखेड़ा, मानपुरा, बरखेड़ी महुआपुरा, मानसिंहपुरा, तलैया, झरपाई, पचगोड़िया में एक नुक्कड़ सभा भी आयोजित की गई है।