जबलपुर : सरकारी जमीन से रास्ता निकालने के नाम पर जमकर चले हथियार, एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल, देखिए वीडियो

75

 

जबलपुर। सरकारी जमीन से रास्ते निकालने को लेकर दो पक्ष आपस में इस कदर भिड़े की उन्होंने एक दूसरे पर लाठी और रोड से हमला कर दिया। इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह घायल हों गए। दरअसल भेड़ाघाट थाना स्थित शहजपुर बड़खेरा गांव में प्रभुलाल कुशवाहा और नारायण कुशवाहा के बीच सरकारी जमीन पर रास्ता निकालने को लेकर विवाद हो गया। प्रभुलाल रास्ता निकालना चाह रहा था जिस पर कि नारायण और उनके परिवार वालों को आपत्ति थी। सोमवार को एक बार फिर दोनों आमने-सामने आ गए, जिनके बीच विवाद होने लगा। कुछ ही देर में दोनों ही परिवार के एक दर्जन से अधिक लोग जिसमें कि महिलाएं भी थी मौके पर आ गए, इसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद और मारपीट हुई। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने शुरू की जांच
जानकारी के मुताबिक नारायण और प्रभुलाल दोनों ही रिश्तेदार है। करीब तीन साल पहले जमीन को लेकर इनका विवाद हुआ था। धीरे-धीरे छोटे से विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और अब दोनों ही पक्षों के दर्जनों लोग अक्सर एक दूसरे के सामने आ जाते है। लगातार बढ़ रहे विवाद को लेकर गांव का माहौल भी खराब हो रहा था। जिसको लेकर बुजुर्गों ने दोनों ही परिवार को समझाया और लड़ाई न करने की सलाह दी। कुछ दिन तो दोनों ही पक्ष शांत रहते है, पर फिर इनका विवाद होने लगता है। भेड़ाघाट थाना प्रभारी अपूर्वा चौरसिया ने बताया कि भेड़ाघाट थाना के शहजपुर गांव में रहने वाले दो कुशवाहा परिवार जो कि आपस में रिश्तेदार है, उनका विवाद हो गया था। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-रॉड से हमला कर घायल कर दिया था। घटना में कुछ लोग घायल हुए है, जिनका मेंडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.