मोदी की गारंटी का मतलब अडानी की गारंटी

केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो देश में जाति जनगणना शुरू कर देंगे

185

श्रीगंगानगर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरूवार चूरू के तारानगर और हनुमानगढ़ के नोहर में चुनावी सभा को संबोधित किया। राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा- नरेंद्र मोदी जी कहते हैं मोदी की गारंटी। मोदी की गारंटी का मतलब अडानी की गारंटी। कांग्रेस का मतलब किसानों, मजदूरों, युवाओं की सरकार। यही फर्क है। नरेंद्र मोदी की गारंटी- अडानी जी की सरकार बनेगी और चलेगी। हमारी गारंटी किसान, मजदूर, पिछड़े, दलितों और आदिवासियों की सरकार चलेगी। उन्होंने कहा- गरीबों की जेब में हम पैसा ट्रांसफर करते हैं। वो अडानी जी की जेब में डालते हैं। हम आपकी जेब में डालते हैं।

राहुल ने कहा ने कांग्रेस पार्टी राजस्थान में जाति जनगणना का सर्वे करेगी। जैसे ही हिंदुस्तान में कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, हम जाति जनगणना उस दिन शुरू कर देंगे। पिछड़ों की जितनी आबादी है, उतना हक हम हिंदुस्तान की रीढ़ की हड्डी, हिंदुस्तान के पिछड़ों के हवाले कर देंगे। कांग्रेस नेता बोले ने जहां भी भाजपा के नेता जाते हैं नफरत फैलाते हैं। एक जाति को दूसरी जाति से लड़ा देंगे। धर्म को दूसरे धर्म से लड़ा देंगे। इलाज तो कांग्रेस पार्टी करती है। उनके नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल देते हैं हम लोग। देश को मजबूत करते हैं। सबको एक साथ लाते हैं।

भाजपा के नेता कहते हैं- हिंदी पढ़ो, अंग्रेजी मत पढ़ो

ओपीएस से पांच लाख परिवारों को फायदा हुआ है। हमने तीन हजार छह सौ अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले हैं। 309 नए कॉलेज और 9 नई यूनिवर्सिटी खोली हैं। भाजपा के नेता कहते हैं- भाइयों-बहनों हिंदी पढ़ो, अंग्रेजी मत पढ़ो। आपको कहते हैं कि अंग्रेजी नहीं पढऩी चाहिए। आप अगर किसी भी भाजपा नेता से पूछो कि आपके बच्चे कौन-से स्कूल में पढ़ते हैं तो बताएंगे हमारे बच्चे तो अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ते हैं। वो चाहते हैं कि गरीब-किसानों के बच्चे अंग्रेजी न सीखें, कॉल सेंटर और आईटी सेक्टर में काम न करें। विदेशों में नौकरी न करें। खेती ही करते रहें। हिंदी की जगह है और अंग्रेजी की भी जगह है। बड़ा सपना देखना है। किसी युवा को अपना बिजनेस खोलना है। इंटरनेट पर काम करना है। कॉल सेंटर में काम करना है, विदेश जाना है तो अंग्रेजी की जरूरत पड़ती है।

कांग्रेस की सात गारंटी गिनाई

चुनाव में हमने आपको सात गारंटी दी है। हर परिवार में एक महिला को सालाना 10 हजार रुपए। गरीब लोगों के लिए 500 रुपए का सिलेंडर। 15 लाख रुपए इंश्योरेंस। सब बच्चों के लिए इंग्लिश मीडियम स्कूल। सरकारी कॉलेजों में जो पढ़ते हैं उनके लिए फ्री लैपटॉप। सरकारी कर्मचारियों के लिए लीगल गारंटी ओपीएस का हम उसको कानून बना देंगे। गांव के लोगों से 2 रुपए प्रति किलो गोबर खरीदेंगे।

हम गरीबों की सरकार चलाते हैं

हम यहां गरीबों की सरकार चलाते हैं। नरेंद्र मोदी जी जीएसटी लागू किए। पहली बार किसान को टैक्स देना पड़ रहा है। नोटबंदी की, सारे के सारे छोटे व्यापारियों को उन्होंने खत्म कर दिया। जहां भी देखो अडानी जी कोई न कोई बिजनेस कर रहे हैं। एयरपोट्?र्स, पोट्?र्स, सीमेंट प्लांट और सडक़ उनके, तो ये पूरा का पूरा काम अमीर लोगों के लिए करते हैं। ये अडानी जी की मदद करते हैं, अडानी जी पैसा कमाते हैं और उस पैसे का विदेश में इस्तेमाल करते हैं। विदेश की कंपनियां खरीदते हैं। हम किसानों-मजदूरों की जेब में पैसा डालते हैं। किसान गांव में पैसा खर्च करेगा। शहर में पैसा खर्च करेगा। छोटे दुकानदारों से शर्ट-पैंट, अनाज खरीदेगा। पैसा सीधा गांव और शहर में जाता है और इससे राजस्थान की अर्थव्यवस्था चालू हो जाती है। सबको फायदा मिलता है।

हमारी सरकार में 50 प्रतिशत फायदा पिछड़ों को जाता है

हमने यहां पर स्वास्थ्य योजना लागू की। 25 लाख रुपए का इलाज करो। मैं तो कहता हूं गहलोत जी ये कम है। अब 25 लाख में से पैसा किसको जाता है। अगर अस्पताल में राजस्थान की जनता का इलाज होता है तो 50 प्रतिशत ओबीसी का होता है। हमारी योजना स्वास्थ्य योजना का 50 प्रतिशत फायदा सीधा पिछड़ों को होता है। किसान का कर्ज माफ करते हैं। गैस सिलेंडर 500 रुपए का करते हैं 50त्न फायदा पिछड़ों को जाता है। ये है पिछड़ों की सरकार। जब नरेंद्र मोदी ने जयपुर का एयरपोर्ट अडानी जी को दिया तो ओबीसी वर्ग को कितना फायदा हुआ। अडानी जी की कंपनी में ओबीसी, दलित, आदिवासी कितने हैं।

आपकी जेब से पैसा निकाला

नरेंद्र मोदी जी बीमा योजना लाए। मैंने आंकड़े निकाले, पैसा कौन देता है। जीएसटी से पैसा आप देते हो। पिछड़े, आदिवासी, दलित वर्ग, गरीब जनरल कास्ट के लोग देते हैं। एक उदाहरण देता हूं आपको, फसल बीमा योजना। 20 हजार करोड़ रुपए, 10 हजार करोड़ रुपए स्टेट की सरकार, 3-4 हजार करोड़ रुपए किसानों की जेब से बीमा में भरा। 35 हजार करोड़ रुपए नरेंद्र मोदी ने जीएसटी से आपकी जेब से निकाला। उसके बाद 16 कंपनियों को फसल बीमा योजना का पूरा पैसा पकड़ा दिया। उन कंपनियों में आपको कोई पिछड़ा, दलित और आदिवासी नहीं मिलेगा।

हम गरीबों की सरकार चलाते हैं

कोरोना के समय नरेंद्र मोदी जी ने आपसे कहा, मोबाइल फोन की लाइट ऑन करो, थाली बजाओ। पूरे देश में लोग मर रहे थे, ऑक्सीजन-दवाई नहीं थी। नरेंद्र मोदी आते हैं, कहते हैं- चलो थाली बजाओ। और यहां पर भीलवाड़ा मॉडल। वहां पर थाली बज रही थी। राजस्थान में घर में फूड पैकेट मिल रहा था। दवाई मिल रही थी। मरीजों की रक्षा हो रही थी क्योंकि हम गरीबों, किसानों और मजदूरों की सरकार चलाते हैं। नरेंद्र मोदी जी ने पेंशन बंद कर दी। ओल्ड पेंशन स्कीम रद्द कर दी। राजस्थान में हमने ओपीएस पास कर दिया, कानून बनाने जा रहे हैं। महंगाई राहत कैंप ने डेढ़ करोड़ लोगों को फायदा दिया। सिलेंडर-बिजली की सब्सिडी, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, ये कांग्रेस पार्टी का काम है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.