जबलपुर : पुस्तक विक्रेताओं के यहां जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई, फर्जी आईएसबीएन नम्बर लगाकर बेच रहे थे किताबें
जबलपुर । स्कूल प्रशासन एवं पुस्तक विक्रेताओं की सांठ गांठ तोड़ने कलेक्टर के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज मंगलवार 9 अप्रैल को सुबह से ही एसडीएम, शिक्षा, अधिकारी एवं जीएसटी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कई पुस्तक विक्रेताओं के यहां दबिश दी गई। इस दौरान जिला प्रशासन की टीम द्वारा गोरखपुर स्थित संगम बुक डिपो, उखरी तिराहा पर न्यू राधिका बुक पैलेस,नौदरापुल पर चिल्ड्रन बुक डिपो तथा गोलबाजार स्थित राधिका बुक डिपो पर छापा मार कार्यवाही की गई।
मनमाने दाम पर बेच रहे किताबें
जिला प्रशासन एवं जीएसटी विभाग की इस कार्रवाई के दौरान कई पुस्तक विक्रेताओं के यहां फर्जी आईएसबीएन नम्बर लगाकर मनमानी रेट में पुस्तक बेचने की बात भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि स्कूल प्रशासन द्वारा अभिभावकों को किसी विशेष दुकान से किताबें लेने मजबूर किया जाता रहा है। वहीं अगर अभिभावक इसका विरोध करते हैं तो उनके द्वारा अभद्र भाषा प्रयोग करने का भी मामला सामने आया है। उल्लेखनीय है कि कल 10 अप्रैल से अभिभावकों को कम दाम में पुस्तक उपलब्ध कराने गोल बाजार में बुक फेयर मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसके एक दिन पहले ही प्रशासन द्वारा किताबों की दुकान पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम गोरखपुर पंक ज मिश्रा, अधारताल एसडीएम शिवाली सिंह, एसडीएम रांझी रघुवीर मरावी, जिला शिक्षा विभाग, जीएसटी के अधिकारी भी शामिल रहे।