अयोध्या जा रहे अभिनेता को इंडिगो ने परोसा मांसाहारी नाश्ता, 35 हजार फिट ऊंचाई पर मचा बवाल

284
मुंबई। अयोध्या धाम में बने नए एयरपोर्ट की वजह से इन दिनों देश-विदेश से प्रभु श्रीराम का दर्शन करने वालों की तादाद दिनों दिन बढ़ती जा रही है। हालांकि, इस एयरपोर्ट पर मच्छरों की भरमार है और यहां का वातानुकूलन भी सही नहीं है, लेकिन उससे पहले इस एयरपोर्ट तक पहुंचना भी किसी चुनौती जैसा ही है। अयोध्या के लिए मुंबई से उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट में एक ब्राह्मण अभिनेता को विमान परिचारिकाओं ने बिना बताए मांसाहारी नाश्ता परोस दिया है। इस मुद्दे को लेकर विमान परिचारिका की अभिनेता की टीम के साथ गरमागरम बहस भी हुई।
हुआ यूं कि एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘अटल’ में बालक अटल के पिता का किरदार निभा रहे चर्चित अभिनेता आशुतोष कुलकर्णी व उनके साथ इस धारावाहिक में अटल की मां बनी नेहा जोशी सोमवार को मुंबई से अयोध्या की हवाई यात्रा पर निकले। इन दोनों के साथ चैनल की एक टीम और कुछ पत्रकार भी यात्रा कर रहे थे। टिकटों की बुकिंग के समय इन सबका नाश्ता ‘कॉरपोरेट मील’ (सीपीएमल) के रूप में बुक किया गया था।
Non Veg on Indigo breakfast to Ashutosh Kulkarni going to Ayodhya created ruckus at a height of 35 thousand fe

इंडिगो जहाज के रनवे से उड़ान भरने के कोई तीस मिनट बाद जब विमान कोई 35 हजार फिट की ऊंचाई पर पहुंचा तो विमान परिचारिकाओं ने यात्रियों को नाश्ता वितरित करना शुरू किया तो बिना शाकाहार या मांसाहार की पसंद पूछे, इन लोगों ने इंडिगो की फ्लाइट 6ई 5116 में नाश्ता बांटना शुरू कर दिया। सबसे आगे की कतार पर बैठे आशुतोष कुलकर्णी और नेहा को सैंडविच पकड़ाकर दोनों परिचारिकाएं आगे बढ़ गईं। नेहा जोशी को इस बीच अपना सैंडविच आशुतोष के सैंडविच से भिन्न लगा तो उन्होंने यूं ही आशुतोष से पूछ लिया कि क्या उन्होंने कोई अलग सैंडविच ऑर्डर किया था। तब जाकर ये खुलासा हुआ कि आशुतोष को चिकन सैंडविच पकड़ा दिया गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.