देश की जटिल समस्याओं का मोदी सरकार ने किया स्थाई समाधान : आशीष दुबे

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी ने किया पनागर विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क

713

जबलपुर । देश में आजादी के बाद से लगातार देश में कांग्रेस की सरकार थी परंतु कांग्रेस ने सिर्फ सत्ता का सुख भोगा देश की समस्याओं को निराकरण हेतु न समझकर उन मुद्दों को ज्वलंत रखा ताकि वोट बैंक की राजनीति का फायदा कांग्रेस सदैव उठा सके, परंतु 2014 के बाद से देश की जटिल समस्याओं का स्थाई निराकरण केंद्र की मोदी सरकार ने किया है जिसका परिणाम यह है कि देश आज इन मुद्दों से बाहर निकाल कर विकास की राह में तेजी से अग्रसर हो रहा है यह बात भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी श्री आशीष दुबे ने पनागर विधानसभा के अंतर्गत सघन संपर्क के दौरान कही। श्री आशीष दुबे ने कहा कि देश के विकास के लिए कोई भी मुद्दा रोड़ा न बने इसके लिए मोदी जी ने पहले समस्याओं का निराकरण किया देश में धारा 370 समाप्त कर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने का काम भारतीय जनता पार्टी के सरकार ने देश किया किया है। अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ, भारत की सांस्कृतिक विरासतों एवं धरोहरो को स्मारक रूप में स्थापित करने का काम किया है। श्री आशीष दुबे ने कहा कि भाजपा सरकार ने मोदी के नेतृत्व में विकास के वे काम किए जो समाज के लिए ज्वलंत समस्या थे जिनके लिए नागरिकों को जागरूक करना आवश्यक था, देश के प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से सफाई की अलख आम आदमी के मन में जगाई, नारी सुरक्षा, स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर जैसे अनेकों काम करते हुए भारत के नवनिर्माण में अपनी महत्ती भूमिका अपनाई है आज भारत इन सभी विषयों पर काम करते हुए आगे बढ़ा है जिसके कारण आने वाले समय में हमारे देश के समक्ष विकास का खुला आसमान होगा जिस पर काम करते हुए हम मोदी के नेतृत्व में दुनिया के विकसित देशों में प्रमुख स्थान पर होंगे।

आमजनों से की अपील

जनसंपर्क के दौरान विधायक सुशील इंदू तिवारी ने कहा कि पनागर विधानसभा क्षेत्र ने सदैव भाजपा के पक्ष मे मतदान कर अपना आशीर्वाद देकर विश्वास जताया है एवं आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को पनागर विधानसभा से ऐतिहासिक मत प्राप्त होंगे एवं सबसे ज्यादा मतों से जीत पनागर से होगी। श्री आशीष दुबे ने पनागर विधानसभा के सुहागी एवं महाराजपुर मंडल जनसंपर्क कर आम जनों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान विधायक सुशील तिवारी इंदू, मंडल अध्यक्ष कुणाल पटेल, विजय सिंह ठाकुर बिज्जू, डॉ.सुभाष तिवारी, आनंद साहू सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.