जबलपुर : विकास के स्वर्णिम काल का साक्षी होगा प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल : आशीष दुबे

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह की अगुवाई में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी ने किया पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क

632

जबलपुर । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिए काम करते हुए विकास की गंगा बहाई है एवं संपर्क के दौरान आमजनों के मिल रहे समर्थन से यह भी स्पष्ट है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल विकास के स्वर्णिम काल का साक्षी होगा यह बात भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी श्री आशीष दुबे ने पश्चिम विधानसभा के सघन जनसंपर्क के दौरान कही। श्री दुबे ने लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह की अगुवाई में पश्चिम विधानसभा के दो मंडलों महाराणा प्रताप मंडल एवं रानी दुर्गावती मंडल के सभी वार्डो में जनसंपर्क किया। श्री आशीष दुबे ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार 2014 में किसी गैर कांग्रेसी सरकार को स्पष्ट बहुमत प्राप्त हुआ, जिसने पूरी तन्मयता से जनहित के कार्य किए एवं उन कार्यों के बल पर आज देश में प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता आतुर है क्योंकि समाज के हर पहलू को, अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति को, किसानों को, मजदूरों को एवं महिलाओं को भारत के विकास की सीधी धारा से जोडऩे का काम प्रधानमंत्री ने किया है।

प्रमुख शहरों में जबलपुर का नाम

एक ओर देश की आंतरिक मजबूती दूसरी ओर वैश्विक प्रसिद्धि प्राप्त करके भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए मोदी जी लगातार काम कर रहे है। श्री आशीष दुबे ने कहा कि जबलपुर लोकसभा से सांसद रहे श्री राकेश सिंह ने जबलपुर में विकास के अनंत कार्य किए हैं जिसके कारण आज जबलपुर देश के प्रमुख शहरों में गिना जाता है जबलपुर में कुछ ऐसे भी विकास के काम श्री राकेश सिंह के नेतृत्व में हुए हैं जो देश के कुछ ही महानगरों में हो पाए हैं आज जबलपुर तेजी से विकसित हो रहा है।

जनता के आर्शीवाद से संभव हुए विकास

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा कि जबलपुर में जितने भी विकास के काम पिछले 20 वर्षों में हुए हैं वे जनता के आशीर्वाद से संभव हो पाए हैं, जबलपुर की जनता ने भाजपा को हर लोकसभा चुनाव में अपार समर्थन दिया है यही स्नेह श्री आशीष दुबे को भी प्राप्त होगा इसी आशा के साथ जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने हम आए हैं । इस अवसर पर पंकज दुबे, अभय सिंह, राजीव बेंटिया अजय तिवारी, विवेक नायक, अनिल तिवारी, शैलेंद्र विश्वकर्मा, अतुल चौरसिया, राहुल खत्री, कौशल सूरी, जीतू कटारे, राहुल साहू, सुनील पूरी, प्रिया संजय तिवारी, पूजा श्रीराम पटेल, संजय नहाटकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.