श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भारतीय सेना के बहादुर जवानों ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकी टीआरफ,लश्करे ताइबा के बताए जा रहे हैं। इसके अलावा पांच को चारों तरफ से घेर लिया है। आतंकियों और सुरक्षाबलों की तरफ से फायरिंग जारी है। बीते बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया था। गुरुवार को सूचना पर सेना ने इन्हे घेरा था और शुक्रवार तक मुठभेड़ जारी रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी। वही दूसरी तरफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सतर्क जवानों ने एलओसी के पास कुछ हलचल देखी और सुरक्षा बलों द्वारा घुसपैठियों को चुनौती देने पर दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया था कि अब तक सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी था। बता दें कि सुरक्षा बलों ने 26 अक्टूबर को कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया था और 22 अक्टूबर को बारामूला जिले के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश के दौरान दो आतंकवादी मारे गए थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.