फिल्म जागृति का गाना शेयर कर बिग बी ने लिखा क्यों मेरा मन अशांत

131

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि परमाणु हथियार को लेकर उनका मन अशांत होता है। उन्होंने जागृति के एक गाने को याद किया, जिसके बारे में उन्होंने खुलासा किया कि यहीं वह फिल्म है, जो उन्होंने देखी है। अपने ब्लॉग पर बिग बी ने लिखा, अशांत मन और विचार का एक दिन…जिस दुनिया में हम रहते हैं, वह परमाणु हथियारों के ढेर पर बैठी है।

किसी देश का नाम लिए बिना, उन्होंने कहा: दुनिया को खत्म कर दो… ये मेरे शब्द नहीं, बल्कि शक्तिशाली राष्ट्र के एक नेता के शब्द हैं, अगर बम को छोड़ा जाए तब यह दुनिया को उड़ाने की क्षमता रखता है…। बिग बी ने लिखा, संभावनाएं, त्रुटियां, गलतियां…एक गलत अलार्म शुरू कर सकती है और इसका परिणाम… निश्चित रूप से किसी इंसान का निर्णय होगा… चाहे गलती से हो या किसी और वजह से…।

इसके बाद अभिनेता ने बताया कि कैसे 1954 की फिल्म जागृति का मोहम्मद रफी का गाना हम लाये हैं तूफान से आज भी सच है। उन्होंने आगे लिखा, और 1954 में फिल्म जागृति का वह गाना, पहली हिंदी फिल्म जो मैंने इलाहाबाद में देखी थी… और ये शब्द 2024 में हम जो चर्चा करते हैं, बिल्कुल सच लगते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.