छत्तीसगढ़ ‎विस मतदान : सीआरपीएफ टीम पर नक्सली हमला

मतदान शां‎तिपूर्वक जारी 

64

रायपुर। छत्तीसगढ़ ‎‎विधानसभा ‎निर्वाचन के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज शेष 70 सीटों पर कुछ ‎छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शां‎तिपूर्वक जारी है। इससे पहले 7 नवंबर को पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हुआ था। राज्य में 109 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 1670 को संवेदनशील घो‎षित ‎किया गया है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था ‎किये गये है। इसके ‎लिए राज्य में कुल 90 हजार 272 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है।

इस बीच धमतरी में मतदान दल को सुरक्षा प्रदान करने निकली सीआरपीएफ सीआरपीएफ और डीआरजी टीम पर नक्सलियों ने ‎सिल‎सिलेवार आईईडी ब्लास्ट किए, ‎जिससे 2 बाइकसवार सीआरपीएफ जवान बाल-बाल बचे।

इससे पहले 16 नवम्बर को बस्तर में मतदान बहिष्कार संबंधी लगाए गए बैनर-पोस्टर को देखते हुए चुनाव आयोग ने नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए।  चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.