जबलपुर : 20 हजार रुपयों की मांग कर पुलिस कर्मियों ने की मारपीट, ठेले में की तोडफ़ोड़, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, देखिए वीडियो

181

जबलपुर । सड़क किनारे ठेला लगाकर जीवन-यापन करने वाले एक युवक के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा रुपयों की मांग करते हुए ठेले में तोडफ़ोड़ करने का एक मामला सामने आया है । यह पूरी घटना पास में एक सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है । इस मामले में गोरखपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले पीयूष सोनकर नामक युवक ने एसपी के नाम शिकायत देते हुए एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा बताया की वह एमजीएम स्कूल के पास छोटी सी ठेले में दुकान लगाता है। विगत 4 अप्रैल को गोरखपुर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर चंद्रभान एवं अन्य पुलिस कर्मी उसकी दुकान आए 20 हजार रु की मांग करने लगें। जब उसने कहा की वह छोटी सी दुकान लगाता है और इतने रुपए कहां से दे पाएगा ।

12 अप्रैल तक की दी मोहलत

पुलिस कर्मियों द्वारा युवक को 12 अप्रैल तक की मोहलत दी गई । युवक ने शिकायत में बताया कि इसी दौरान 12 अप्रैल को वह जब वह दुकान पर था। तभी 4 पुलिस कर्मी आये और कहने लगे चंद्रभान ने 20 हजार रु मंगाए है। युवक ने जब रुपए देने पर असमर्थता दिखाई तो पुलिस कर्मियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी । पुलिस कर्मी यहां पर भी नहीं रुके, उन्होनें युवक के ठेले में लात मारकर तोडफ़ोड़ कर डाली । इस पूरे मामले की वारदात पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें पुलिस कर्मी ठेले पर लात मारते हुए नजर आ रहा है । इस मामले में एडिशनल एसपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.