ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नामांकन किया दाखिल, CM मोहन यादव बोले, पूरा देश मोदीमय हो गया

215
शिवपुरी। नाम निर्देशन पत्र भरने से पहले गुना से शिवपुरी तक रोड शो में जोरदार स्वागत सिंधिया और अन्य भाजपा नेताओं का किया गया। इस दौरान शिवपुरी शहर में रोड शो में मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा प्रदेश वीडी शर्मा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य भाजपा नेता इस रोड शो में मौजूद रहे। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। शहर में जगह पर फूल माला से स्वागत किया गया। कई जगह पर ढोल धमाका के साथ इस रोड शो का स्वागत किया गया। नाम निर्देशन पत्र भरने के बाद स्थानीय पोलो ग्राउंड मैदान पर एक आमसभा हुई, जिसमें सभी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इसे संबोधित किया।
पूरा देश इस समय मोदीमय हो चुका है- मोहन यादव
स्थानीय पोलो ग्राउंड में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि इस समय पूरा देश मोदीमय हो चुका है। मोहन यादव ने कहा कि आज नाम निर्देशन पत्र भरने के दौरान कार्यकर्ताओं का जोश देखकर यह तय हो चुका है कि परिणाम आ गए हैं और यहां पर ऐतिहासिक जीत हमारे प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की होने वाली है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि गुना शिवपुरी में पूरा वातावरण मोदीमय में है। इसके अलावा पूरे देश में मोदी जी की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आजादी के बाद ऐसा पीएम पहली बार मिला है, जिन्होंने पूरा परिदृश्य बदल दिया है। हर वर्ग को ध्यान में रखकर विकास योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिल रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश विकास के पथ पर आगे बढ़ा रहा है। सीएम ने कहा कि आज गलत लोगों पर कार्रवाई हो रही है। ईडी और सीबीआई द्वारा 5000 करोड रुपए पकड़ लिए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि देश में आज गरीब घर का व्यक्ति लोकतंत्र में इतने बड़े पद पर बैठा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी अब नया इतिहास रचने वाले हैं प्रधानमंत्री मोदी और तीसरी बार बड़े बहुमत के साथ जीतेंगे।

आम सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता हमारी पार्टी की ताकत हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इस चुनाव में हमारे कार्यकर्ता एक सैनिक के तौर पर कार्य कर रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि झाबुआ की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प दिलाया है कि हर बूथ पर 370 नए मतदाता हमें जोड़ना है और इसी संदेश के साथ हमें इस संकल्प को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि आज हम मोदी जी के नेतृत्व में मप्र की 29 सीटें ऐतिहासिक मतों से जीत रहे हैं।

मोदी गारंटी का नाम है तो दूसरी और इंडिया गठबंधन है ठग गठबंधन है- सिंधिया
इस आम सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब लोगों की चिंता की है। प्रधानमंत्री ने आज ऐसी कई योजनाएं चलाई हैं जिनका लाभ आम आदमी को मिल रहा है। आज देश में पीएम आवास, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना हो, किसान सम्मान निधि हो यह योजनाएं आम लोगों के लिए लाई गईं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसदीय क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया। इसके अलावा सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी गारंटी का नाम है। जबकि दूसरी ओर जो इंडिया गठबंधन है, वह ठग गठबंधन है। उन्हें विकास की कोई चिंता नहीं है। केवल एक परिवार दिखता है। प्रगति से उनका कोई वास्ता नहीं है अपना फायदा इन्हें देखना है। विकास से इनका कोई लेना-देना नहीं है। सिंधिया ने शिवपुरी में डबल इंजन की सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का जिक्र भी किया। सिंधिया ने कहा कि आज यहां पर मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे संस्थानों ने स्वास्थ्य व शिक्षा के स्तर को बढ़ाया है। इसके अलावा नहरे व नए डेम बनने से सिंचाई के साधनों विस्तार किया गया है। मप्र में लाडली बहना योजना हो या किसान सम्मान निधि सबका लाभ आम आदमी को मिला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.