इसी राह पर ग्वालियर की 23 साल की शिवानी ने भी उनके प्रेम में दीवानी होकर लड्डू गोपाल के साथ विवाह किया है। दुल्हन बनी शिवानी की बरात वृदावन से पंडित लेकर आई, जिसमें 11 लोग शामिल थे। उससे पहले घर में बेटी के हाथ पीले करने से लेकर वो सारी रस्में पूरी की गईं जो आम शादी में होती हैं। उसके बाद शिवानी ग्वालियर के प्रसिद्ध मंदिर में पहुंची और शादी की सारी रस्में पूरे की गईं।
शादी को लेकर शिवनी बेहद खुश हैं, वो कहती है कि जो सपनें उसे रात में आते हैं आज वो दिन की रोशनी में हकीकत में तब्दील हो रहे है। शिवनी के रिश्तेदार और बराती भी बेहद खुश हैं। शादी में शामिल होने आए मेहमानों ने कहा कि हमें यहां आकर काफी अच्छा लगा। क्योंकि, यह एक अनोखी यानी प्रभु की शादी है जो सबके पालनहार है।
उनका कहना है कि यह शादी स्वयं लड्डू गोपाल की हो रही है जो वृंदावन से बरात लेकर यहां पहुंचे हैं और इस शादी में हर वह रस्म निभाई जा रही है जो आम शादियों में निभाई जाती है। शिवानी की मां इस शादी से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा है की आम शादी तो हर इंसान अपने जीवन में करता है। लेकिन, मेरी बेटी जो सबके पालन हार हैं उनकी शरण में पहुंच चुकी है और उन्हें हमेशा के लिए अपना जीवन साथी मान लिया है।
बरात लेकर आए पंडित जी का कहना है कि ठाकुर जी यानी लड्डू गोपाल की बरात वृंदावन से आई है। शिवानी ने ऐसा निर्णय लिया है जो हर कोई हिम्मत न होने के कारण नहीं कर पाता। यह प्रभु की मर्जी है जो उसके दूल्हा बने। आज सुबह शिवानी की विदाई हुई।