जबलपुर : ट्रांजिट विजिट पर कल डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, 15 किलोमीटर के दायरे में रहेगा नो फ्लाई जोन
जबलपुर । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल अल्पप्रवास पर डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे । यहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा दमोह जाएंगे । प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी गई है । जिसके चलते आज से 20 अप्रैल तक नो फ्लाई जोन और रेड जोन घोषित किया गया है । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कल 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन डुमना विमानतल जबलपुर प्रस्तावित है। व्हीव्हीआईपी की सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए डुमना विमानतल जबलपुर की 15 किलोमीटर तक की परिधि को सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से नो फ्लाई जोन, रेड जोन घोषित किया गया है। इस दौरान किसी भी प्रकार के ड्रोन, पेराग्लाईडिंग, हॉट एयर बलून एवं किसी भी प्रकार के फ्लाईंग ऑबजेक्ट्स से सुरक्षा व्यवस्था को खतरा उत्पन्न न होने पाए, जिसके चलते नो फ्लाई जोन और रेड जोन घोषित किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध वायुयान अधिनियम 1934 तथा सुसंगत धाराओं, अधिनियमों के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।