जबलपुर : निजी स्कूलों की मिल रही शिकायतों को लेकर कलेक्टर ने की बैठक, इधर फीस न जमा करने पर घंटो धूप में तपते रहे 2 छात्र

180

जबलपुर। लगातार मिल रही निजी स्कूलो की शिकायतो को लेकर कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा जिला समिति की बैठक ली गई। जिसमे उन्होंने शिकायतों की समीक्षा करते हुए शिकायतों का निराकरण करने की बात कही ।वही जिन निजी स्कूलों की शिकायतें सही पाई जाएंगी उनके विरुद्ध नियम अनुसार कार्यवाही करने के लिए भी कलेक्टर द्वारा कहा गया।

 मनमानी पर अड़ा रहा स्कूल 

इधर ज़ब कलेक्टर द्वारा निजी स्कूलों की शिकायतो पर बैठक ली जा रही थी इस दौरान 2 मासूम छात्र स्कूल की फीस जमा ना करने पर घंटों धूप में रहकर सजा भुगत रहे थे। दरअसल तिलवारा सगड़ा स्थित संत अगस्टिन स्कूल में आज गुरुवार को सुबह के वक्त कक्षा दसवीं का छात्र आयुष सिंह एवं उसका छोटा भाई कक्षा आठवीं मैं अध्यनरत आदर्श सिंह जब स्कूल पहुंचे तो उन्हें स्कूल के फादर द्वारा फीस न जमा करने की बात पर लगभग 4 घंटे तक कड़ी धूप में खड़ा कर दिया गया। इस दौरान जब छात्रों के पिता ने स्कूल पहुंच कर एक-दो दिनों में फीस जमा करने की बात की गई, परंतु उसके बाद भी स्कूल प्रशासन द्वारा दोनों छात्रों को स्कूल के अंदर प्रवेश लेने नहीं दिया गया। इधर मामले की जानकारी लगते ही म.प्र. छात्र संघ पदाधिकारी भी स्कूल पहुंच गए। और छात्रों को वापस स्कूल में लेने की बात पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान छात्र संघ से आर्यन बेंटिया, नीरज शर्मा, यश कनोजिया, हर्ष कनोजिया आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.