फिलीपींस में 7.2 तीव्रता का भीषण भूकंप

जान-माल के नुकसान की खबर नहीं

43

मनीला। दक्षिणी फिलीपींस में शुक्रवार 17 नवंबर शाम सवा चार बजे जबरदस्त भूकंप आया है। दक्षिणी फिलीपींस में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.2 मापी गई है। फिलहाल भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल को नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।
जानकारी अनुसार दक्षिणी फिलीपींस में शुक्रवार शाम जबरदस्त भूकंप आया है। इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई है। हालांकि जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने भूकंप की जानकारी देते हुए बताया, कि अपतटीय भूकंप स्‍थानीय समय के अनुसार शुक्रवार शाम 4.14 बजे आया। खबर में बताया गया कि भूकंप का केंद्र दावाओ ऑक्सिडेंटल क्षेत्र में सारंगानी शहर से लगभग 30 किमी दक्षिण पश्चिम में भूतल से 10 किमी अंदर की गहराई पर था। जानकारी अनुसार टेक्टोनिक भूकंप के बाद क्षेत्र में आगे भी और झटके आएंगे तथा नुकसान भी हो सकता है। फिलहाल किसी अन्य चेतावनी या सुरक्षा की बात नहीं कही गई है। इसमें भूकंप के कारण सुनामी आने जैसी चेतावनी जारी हुई है या नहीं इसका भी कोई जिक्र नहीं है। बताया गया है कि जनरल सैंटोस सिटी और आस-पास के प्रांतों सहित मिंडानाओ द्वीप के इलाकों में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये हैं। प्रशांत रिंग ऑफ फायर के पास स्थित होने के कारण फिलीपींस में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किये जाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.