भोपाल में पीएम मोदी के रोड शो में माचिस लाने पर भी राेक, NSUI नेता को पुलिस ने उठाया

13

भोपाल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। प्रचार के आखिरी चरण से पहले राजनीतिक पार्टियों के नेता धुंआधार प्रचार में जुटे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को एक बार  फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। 20 दिन में वे पांचवीं बार प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी आज भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में सागर और हरदा में सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा भोपाल में रोड शो भी करेंगे।

पीएम मोदी का कार्यक्रम

पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से दोपहर 2.35 बजे सागर के बड़तूमा हेलिपैड पहुंचेंगे। यहां से सभास्थल संत रविदास मंदिर प्रांगण पहुंचेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी शाम करीब 5:15 बजे हरदा के अबागांव खुर्द पहुंचेंगे और हरदा-बैतूल से भाजपा प्रत्याशी‎ के पक्ष में सभा करेंगे। यहां से शाम 6 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे और  रोड शो करेंगे।

 

भोपाल में पीएम मोदी का सवा किमी लंबा रोड शो
बैतूल-हरदा में सभा को संबोधित करने के बाद पीएम करीब सात बजे राजधानी भोपाल पहुंचे। इसके बाद कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से नानके पेट्रोल पंप पर लाल बहादुर शास्त्री प्रतिमा तक सवा किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे।
पीएम मोदी से मुलाकात के लिए दिया था ज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे से पहले एनएसयूआई नेता रवि परमार को डिटेन कर लिया गया है। पुलिस की टीम रवि को पहले हबीबगंज थाने लेकर पहुंची, अब उन्हें किसी अन्य जगह ले जाया जा रहा है। रवि को पुलिस ने एमपी नगर से हिरासत में लिया है। बता दें कि एनएसयूआई नेता रवि परमार ने बीते मंगलवार को पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन दिया था। जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालय में हुए भ्रष्टाचार के बारे में जानकारी देने के लिए पीएम से मुलाकात का समय मांगा था।

पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने वाले लोगों के लिए एडवायजरी 

  • भोपाल पुलिस कमिश्नरेट की ओर से पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने वाले  व्यक्तियों के लिए एडवायजरी जारी की गई है। इसमें कहा है कि रोड शो में आने वाले लोग कार्यक्रम शुरू होने से 2 घंटे पहले शाम 5 बजे तक अपने निर्धारित सेक्टर में स्थान ग्रहण कर लें।
  • रोड शो वाले क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में ड्रोन कैमरा इत्यादि उड़ाना प्रतिबंधित हैं।
  • रोड शो में अपने साथ पानी की बोतल और पॉउच समेत इत्यादि साथ न लायें। बैग और थैला जैसी वस्तु अपने साथ न लायें।
  • रोड शो में मोबाईल भी साथ में न लाएं तो बेहतर रहेगा।
  • माचिस, लाइटर इत्यादि ज्वलनशील वस्तु लाना प्रतिबंधित है।
  • पार्टी के झंडे के साथ डंडा और रॉड इत्यादि लाना प्रतिबंधित है। छोटे बच्चों को भी अपने साथ नहीं लाएं।
  • निर्धारित मार्गों से आकर पूर्व से तय किए गए स्थानों पर ही वाहनों की पार्किंग की जाए।
  • मीडियाकर्मी अपना पहचान पत्र और संस्थान का परिचय पत्र अवश्य रखें। साथ ही निर्धारित मंच पर ही पहुंचे। अपने साथ आपत्तिजनक सामग्री, मसाले अन्य पदार्थ नही लायें।
  • जिन व्यक्तियों को आवश्यक कार्य से शहर के किसी स्थान, अस्पताल या अन्य संस्थान जाना हो तो पूर्व निर्धारित डायवर्ट किए गए मार्गों का ही उपयोंग करें। आवश्यक्ता पड़ने पर यातायात पुलिस की भी मदद ले सकते हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.