Jabalpur : राइट टाउन स्टेडियम में घूमने वालों के लिए शुल्क लगाने पर भड़के कांग्रेसी, स्मार्ट सिटी कार्यालय में किया जमकर प्रदर्शन, देखिए वीडियो
जबलपुर । राइट टाउन स्टेडियम में वॉकिंग करने वालों पर शुल्क लगाने के विरोध में कांग्रेसियों द्वारा स्मार्ट सिटी कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया गया। इस संबंध में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने बताया कि पं रवि शंकर शुक्ल (राइट टाउन) स्टेडियम में अवैध वसूली की जा रही है। सुबह व शाम वॉकर्स से 354 रुपए का अवैध शुल्क वसूला जा रहा है जो की आने वाले समय में 1100 तक कर दिया जाएगा । वसूले जा रहे शुल्क में बिना जीएसटी नंबर रसीद में लिखे जीएसटी भी अवैध तरीक़े से वसूला जा रहा है। मॉरिंग और ईवनिंग वाक करने वाले शहर के आम जन जबलपुर नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी की अवैध लूट का शिकार हो रहे है।
आम जनता से हो रही लूट
उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित पं रवि शंकर शुक्ल (राइट टाउन स्टेडियम ) को 15 वर्षों के लिए 6 करोड़ में ठेके पर दे दिया है, जिस कंपनी को ठेका दिया गया है वह कुछ दिन पहले ही बनी है, नियमावली के अनुसार ठेका प्राप्त कंपनी को 3 वर्ष पुराना होना था। यह कंपनी भ्रष्टाचारियो की मिली भगत से नियमों की अनदेखी कर आम जानता को लूट रही है। मप्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग के नियमानुसार किसी भी खेल विधा को सीखने के लिए कोच फ़ीस 120 देनी होगी पर स्टेडियम में इसके विपरीत प्रतेक खेल विधा सीखने के लिए वीआईपी मेनू कार्ड बनाया गया है, जिसमे फ़ीस नियूनतम 2200 से शुरू होती है और 36 हज़ार 80 हज़ार तक खेल सीखने की फ़ीस तय की गई है। कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए सीईओ को जताया कि मॉरिंग वॉकर्स से 1 रुपये की भी वसूली बर्दाश्त नहीं करेगी, साथ ही कांग्रेस और प्रत्येक खेल विधा सीखने के किए खेल विभाग द्वारा तय शुल्क लिया जाए। प्रदर्शन के दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश यादव ,पूर्व विधायक संजय यादव ,सतीश तिवारी, पार्षद अतुल बाजपेयी, पार्षद अमरीश मिश्रा, पार्षद अयोध्या तिवारी, पार्षद सतेंद्र चौबे, पार्षद याकूब अंसारी, पार्षद संतोष पंडा, पार्षद गुड्डू नबी, पार्षद प्रमोद पटेल, पार्षद राकेश पांडे सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे ।