इस्राइल ने फिर हमास की करतूतों का दिया सबूत

स्कूल में रखे रॉकेट लॉन्चर्स का वीडियो किया जारी

27

इस्राइल। इस्राइल सुरक्षा बलों ने आज सुबह एक नया वीडियो जारी किया है। इसमें गाजा में छोटे बच्चों के लिए बने स्कूलों यानी किंडरगार्टन्स के अंदर रॉकेट लॉन्चर और मोर्टार के गोले रखे देखे जा सकते हैं।

जंग के थमने के आसार दूर-दूर तक नहीं
गौरलतब है, इस्राइल और हमास के बीच एक महीने से अधिक समय से युद्ध जारी है। इस जंग के थमने के आसार दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रहे हैं। अभी तक 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस संघर्ष के बीच, संयुक्त राष्ट्र और फलस्तीन सरकार लगातार गाजा पट्टी में मानवीय संकटों का हवाला देकर इस्राइल पर हमले न करने का दबाव डाल रहा है। जबकि दूसरी ओर, इस्राइली सेना का मानना है कि हमास के आतंकवादी गाजा पट्टी में स्थित स्कूल, अस्पताल और नागरिकों के बीच छिपकर बैठे हैं। इसके वह आए दिन सबूत भी देते रहते हैं।

किंडरगार्टन का वीडियो जारी
इस्राइली बलों ने आज सुबह एक वीडियो जारी कर बताया कि उत्तरी गाजा में एक किंडरगार्टन और एक प्राथमिक स्कूल के अंदर आईडीएफ सैनिकों को आरपीजी, मोर्टार के गोले और अन्य हथियार मिले हैं। सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि किंडरगार्टन को खिलौनों को स्टोर करना चाहिए, न कि घातक हथियारों को।

अस्पताल भी लड़ाई का नया केंद्र
वीडियो में एक इमारत के संकरे कोने में एक-दूसरे पर मोर्टार के गोले फेंके हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही एक अन्य पोस्ट में रॉकेट लॉन्चर और गोला-बारूद रखे दिखाई दे रहे, जो उन्होंने स्कूल से जब्त किए। बता दें, गाजा का अस्पताल भी लड़ाई का नया केंद्र बन गए हैं। यहां सैकड़ों मरीज और हजारों अन्य लोग शरण लिए हुए हैं।
इस्राइल ने हमास पर नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने और स्कूलों और अस्पतालों को अपने ठिकाने के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.