नई दिल्ली। 7 मई को आम चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग होगी, इसमें 12 राज्यों के 94 लोकसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। इसमें देश के कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। मध्यप्रदेश के विदिशा में शिवराज सिंह चौहान, गुना शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजगढ़ में दिग्विजय सिंह के लिए भी तीसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ की कोरबा और रायपुर जैसी हाई प्रोफाइल सीटों पर सात मई को वोटिंग होगी, जहां से सरोज पांडे और बृजमोहन अग्रवाल चुनाव लड़ रहे हैं। यूपी में मुलायम परिवार के अक्षय यादव, डिंपल यादव, आदित्य यादव के भाग्य का फैसला भी गुरुवार को होगा। आगरा में एस पी सिंह बघेल और एटा में राजवीर सिंह की सीटों पर थर्ड फेज में मतदान होगा। 7 मई को महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे। बारामती सीट पर वोटिंग होगी, जहां सुनेत्रा पवार और सुप्रिया सुले के बीच कड़ा मुकाबला है। महाराष्ट्र में नारायण राणे और अनंत गीते की सीटों पर वोटिंग होगी। गुजरात की सभी 26 सीटों पर भी तीसरे चरण में मतदान होगा। गुजरात की गांधीनगर सीट से अमित शाह बीजेपी के उम्मीदवार हैं।
तीसरे चरण में कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई हावेरी और बी एस येदियुरप्पा के बेटे बी वाई राघवेंद्र शिवमोग्गा से चुनाव लड़ रहे हैं। धारवाड़ में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और बेलगाम में जगदीश शेट्टार की प्रतिष्ठा भी दांव लगी है। तीसरे चरण के स्टार कैंडिडेट के क्षेत्र में वोटिंग पर भी लोगों की नजर रहेगी। असम की धुबरी सीट पर भी गुरुवार को वोट डाले जाएंगे, जहां से बदरुद्दीन अजमल चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार की पांच सीटों पर भी वोटिंग होगी। राज्य के कई बड़े राजनेताओं की सीट पर तीसरे चरण में मतदान होगा, इनमें अररिया से प्रदीप कुमार सिंह और सुपौल से चंद्रहास चौपाल शामिल है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की 4, गोवा की दो और दादर नगर हवेली की एक सीट पर भी वोट डाले जाएंगे। सात मई को लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग होगी। अभी तक दो चरणों में 190 सीटों पर मतदान हो चुका है। पहले चरण में 19 अप्रैल को 66.14 फीसदी वोटिंग हुई थी और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 66.71 फीसदी मतदान हुआ था। तीसरे चरण के मतदान के बाद 284 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इन तीन फेज के रुझान से अगली सरकार का रुख तय हो जाएगा। सभी राजनीतिक दल अभी तक हुई वोटिंग में बढ़त बनाने का दावा कर रहे हैं। तीसरे चरण के चुनाव में कई दिग्गजों का भविष्य टिका हुआ है।