Jabalpur : सुपर मार्केट में बनी 2 दुकानों पर मिल रही थी डुप्लीकेट किताबे, दिल्ली से आई एनसीईआरटी की टीम ने मारा छापा
जबलपुर । दिल्ली से आई एनसीईआरटी की टीम ने शहर की दुकानों पर पहुंचकर ताबड़तोड़ छापेमार कार्यवाही की है। इन दुकानों पर डुप्लीकेट किताबें बेची जा रही थी। जानकारी के मुताबिक सुपर मार्केट स्थित सेन्ट्रल बुक डिपो और विनय पुस्तक सदन के संचालकों द्वारा एनसीईआरटी (द नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) की डुप्लीकेट किताबों का विक्रय किया जा रहा था। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब दिल्ली से आई एनसीईआरटी के अधिकारियों ने दुकान से किताबे खरीदी। इस मामले में लार्डगंज पुलिस ने शुक्रवार को कॉपी राइट एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने दुकान में छापामार शैली में दबिश देकर एनसीईआरटी की कई किताबें भी जब्त की। एनसीईआरटी अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि सेन्ट्रल बुक डिपो और विनय पुस्तक सदन द्वारा एनसीईआरटी की डुप्लीकेट किताबे महंगे दामों मे बेची जा रही है। सूचना पर दोनों बीते दिवस अधिकारी शहर पहुंचे, जिन्होंने कक्षा नवमीं की किताबे खरीदी, जिनकी जांच की गई तो वह नकली निकली। एसआई सतीष झारिया ने बताया कि दोनों अधिकारियों ने डुप्लीकेट किताब, बिल और असल किताब की जानकारी दी। जिसके आधार पर दोनों दुकान संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।