विश्व कप 2023 का फाइनल मैच आज, दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा यह मैच

134
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले को लेकर पूरे भारत देश में उत्साह का माहौल बना हुआ है। यह फाइनल मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इससे पहले साल 2003 के विश्व के फाइनल में यह दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, जिस पर 125 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम की जीत दर्ज की थी
ऑस्ट्रेलिया 27 सालों से नहीं हारा फाइनल मैच
 भारत इस बार चौथा विश्व कप फाइनल मैच खेलने जा रहा है, वही ऑस्ट्रेलिया आठवीं बार फाइनल मैच खेलने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया पिछले 27 साल से वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं हारा है। टीम ने पिछले 24 साल में अपने सभी 4 फाइनल जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में आखिरी हार 1996 में श्रीलंका के खिलाफ मिली थी।
लगातार 9 जीत के बाद इंडिया पहुंची फाइनल में

भारतीय क्रिकेट टीम एकमात्र ऐसी टीम है उसने वर्ल्ड कप 2023 में एक भी मुकाबला नहीं हरा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार 9 जीत के बाद टीम ने 18 पॉइंट्स के साथ टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं सेमीफाइनल में पिछले दो बार की रनर-अप न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.