भ्रष्टाचार के मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, RML अस्पताल के दो डॉक्टर समेत 9 लोग गिरफ्तार

299

 नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने देश की राजधानी दिल्ली में बड़ा एक्शन लिया है. सीबीआई ने RML अस्पताल के दो डॉक्टरों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये लोग इलाज के नाम पर मरीजों से मोटी रकम वसूल रहे थे. गिरफ्तार किए गए लोगों में एक प्रोफेसर और एक असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं।

सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक, RML अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर और इसी विभाग के डॉक्टर अजय राज मेडिकल उपकरण बनाने सप्लाई करने वाली कंपनियों के लोगों के साथ मिलकर मरीजों से खुलेआम रिश्वत वसूल रहे थे. इतना ही नहीं अस्पताल में भर्ती कराने, मेडिकल रेस्ट देने का सर्टिफिकेट देने और इलाज कराने के नाम पर उगाही का धंधा चल रहे थे।

जानकारी के अनुसार, नागपाल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक नरेश नागपाल मरीजों पर इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की सप्लाई करते हैं. उनके उपकरणों को इस्तेमाल करने के लिए RML अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टर पर्वतगौडौसे नियमित रूप से नागपाल से लेते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.