महाकाल मंदिर में पत्थर तराशने आ रहे कारीगरों की बोलेरो टकराई, आठ लोग घायल

13
उज्जैन। राजस्थान के आठ कारीगर बोलेरो में सवार होकर उज्जैन के महाकाल मंदिर में पत्थर तराशने का काम करने आ रहे थे। आज सुबह उनका वाहन आगर रोड पर ग्राम पाट के समीप अज्ञात वाहन से टकरा गया। दुर्घटना में वाहन में सवार सभी आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि राजस्थान के करोली में रहने वाले प्रदीप, सीताराम, बाबूलाल, अतरा, अजय, मुकेश, जितेन्द्र और माखन पत्थर तराशने का काम करते हैं और सभी महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य में काम करने के लिए उज्जैन आ रहे थे। गुरुवार सुबह बोलेरो सवार सभी लोग पाट के समीप से गुजर रहे थे। इस दौरान उनके वाहन की भिड़ंत अज्ञात वाहन से हो गई। दुर्घटना में बोलेरो वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया। इधर मौके पर जाम की स्थिति बन गई और सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आई और घायलों को एम्बुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से घायलों को अस्पताल लेकर आए। यहां सभी को भर्ती कर लिया गया। सीताराम और प्रदीप की हालत गंभीर है जिन्हें उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि लोगों से पता चला है कि टक्कर मारने वाला कंटेनर है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर उसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.