जबलपुर। बारात में जा रही एक बस आज शनिवार को सुबह के वक्त अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार लगभग एक दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक भंडारा गांव से बघराजी गांव जा रही बारातियों से भरी बस MP20- PA-0968 तड़के सुबह पलट गई।जानकारी लगते ही मझगंवा थाना पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को मझगंवा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना में 12 से 13 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक बस की रफ्तार तेज होने के चलते यह हादसा हुआ है।
मझगवां थाना पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक भंडारा गांव से गड़ारी परिवार की बारात बघराजी जा रही थी, इस दौरान जैसे ही बस आमाडोंगरी गांव के पास पहुंची तभी अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई। कुछ लोग जिन्हें चोट नहीं लगी थी, वह किसी तरह बस से निकलकर बाहर आए उसके बाद फिर घायलों को बाहर निकाला। इस दौरान घटना की जानकारी मिलती ही मझगवां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।