Jabalpur : रेलवे कर्मी व उनके नाबालिक पुत्र की हत्या के आरोपी को पकडऩे पुलिस ने छपवाए सैकड़ों पोस्टर

118

जबलपुर । विगत 15 मार्च को रेलवे कर्मचारी राजकुमार विश्वकर्मा और उनके 8 साल के बेटे तनिष्क विश्वकर्मा की हत्या करने के बाद से आरोपी मुकुल सिंह अपनी नाबालिक प्रेमिका के साथ फरार चल रहा है। इस घटना को लगभग 56 दिन बीत चुके है, लेकिन इसके बाद भी दोहरे हत्याकांड का आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। हत्यारे को पकडऩे के लिए पुलिस ने मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों की खाक छान चुकी है, पर आरोपी मुकुल सिंह किसी शातिर अपराधी की तरह पुलिस को छका रहा है। अब इस मामले में थक हार कर पुलिस ने पोस्टर का सहारा लिया है। जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के सैकड़ों पोस्टर छपवाए है, जिन्हें कि प्रदेश के कई जिलों सहित आसपास के राज्यों में भेजने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा आरोपी की फोटो इंटरनेट पर भी वायरल की जा रही है।

ये है पूरा मामला

दरअसल विगत 15 मार्च को सिविल लाइन थाना के मिलेनियम कालोनी में रहने वाले रेल कर्मचारी राजकुमार विश्वकर्मा और उनके बेटे तनिष्क विश्वकर्मा की मुकुल सिंह ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। आरोपी के साथ मृतक की नाबालिग भी है। आरोपी मुकुल सिंह मिलेनियम कॉलोनी में रहने वाले संरक्षा विभाग के कार्यालय अधीक्षक का बेटा है। घटना को डेढ़ माह हो गए हैं, अभी भी पुलिस के हाथ खाली है। किसी शातिर अपराधी की तरह मुकुल सिंह पुलिस को चकमा दे रहा है। पुलिस को यह भी अंदेशा है कि हत्यारे ने संभवत अपना हुलिया बदल लिया होगा, जिसके चलते उसे पकडऩे में परेशानी आ रही है। पुलिस ने आरोपी के सैकड़ों पोस्टर छपवाए है।

आरोपी को तलाश रही पुलिस की 10 टीमें

इस मामले में पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह का कहना है कि मुकुल सिंह को पकडऩे के लिए पुलिस की 10 टीम बनाई गई है, जो कि घटना के बाद से ही आरोपियों को तलाश कर रही है। अभी तक मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, गोवा,उत्तर प्रदेश,कर्नाटक,बिहार और पश्चिम बंगाल में मुकुल सिंह को लोकेशन मिली है, जिसके बाद वहां पर पुलिस टीम पहुंची भी पर हर बार की तरह वह पुलिस को चकमा देने में सफल हो गया। एसपी का कहना जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.