मुख्यमंत्री केजरीवाल और CM मान ने किया रोड शो, सभी से 25 मई को मतदान करने की अपील की

285
नई दिल्ली।दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी की बड़ी मीटिंग बुलाई। इसमें पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक की गई। बैठक के बाद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फिर शाम को सीएम रोड शो किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ आप के पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी महाबल मिश्रा के समर्थन में उत्तम नगर इलाके में रोड शो किया। दिल्ली की सभी 7 सीटों पर 25 मई को मतदान होना है। सीएम भगवंत मान रोड ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ‘आप सभी को 25 मई को मतदान करना है। अगर आप इतना बड़ा ‘फतवा’ देंगे तो केजरीवाल साहब को दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा।’ भाजपा की सरकार नहीं बन रही है, आप और इंडी गठबंधन सत्ता में आ रहा हैं।

केजरीवाल का पीएम मोदी पर वार

केजरीवाल ने कहा कि जब मैंने कल नरेंद्र मोदी के 75 साल पूरे होने पर उनके ही बनाये नियम के तहत रिटायर होने की बात कही तो भाजपा के नेताओं ने इसके लिए मना किया। लेकिन पीएम मोदी ने कुछ नहीं कहा। अब या तो वह रिटायर हो जाएंगे या फिर कहेंगे कि मैंने वो नियम आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं को किनारे लगाने के लिए बनाया था।

‘इन गारंटियों को पांच साल में युद्ध स्तर पर पूरा किया जाएगा’

सीएम ने कहा कि केजरीवाल की इन 10 गारंटियों की मैं गारंटी लेता हूं कि इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर इन्हें पूरा कराया जाएगा। ये 10 गारंटियां नये भारत का विजन हैं। ये सभी काम देश को मज़बूत करने वाले काम हैं और इन्हें अगले पांच साल में युद्ध स्तर पर पूरा किया जायेगा।

पीएम मोदी ने गारंटी नहीं की पूरी: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में महंगाई कम करने, हर साल 2 करोड़ रोजगार देने, 15 लाख रुपए और किसानों की आय दोगुनी करने समेत कई गारंटियां दी थीं लेकिन आजतक एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है। वहीं मैंने दिल्ली और पंजाब के चुनावों में फ्री बिजली-पानी और अच्छे स्कूल और अस्पताल की गारंटी दी थी, जो मैंने पूरी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.