10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग:आंध्र में विधायक-वोटर ने एक-दूसरे को थप्पड़ जड़े, कांग्रेस प्रत्याशी के भाई ने शख्स को लात मारी

159

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के गुंटूर में YSR कांग्रेस के विधायक ने एक वोटर को थप्पड़ मार दिया। जवाब में वोटर ने भी विधायक को चाटा मारा। जहीराबाद में कांग्रेस कैंडिडेट के भाई ने भी एक वोटर को लात मारी है। लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में सोमवार को 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर वोटिंग चल रही है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है। चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में तीन लोगों की अलग-अलग वजह से मौत हुई है। पश्चिम बंगाल के बोलपुर में वोटिंग से एक दिन पहले TMC कार्यकर्ता की हत्या हाे गई। TMC ने CPI (M) समर्थकों पर बम धमाके का आरोप लगाया है। दुर्गापुर में भाजपा और TMC समर्थकों की बीच झड़प हुई है।

1 बजे तक लोकसभा की सीटों पर 40.32% वोटिंग
सुबह 1 बजे तक सभी लोकसभा सीटों पर 40.32% वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 51.87% और सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 23.57% मतदान हुआ है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में 40.26% और ओडिशा विधानसभा के फर्स्ट फेज में 39.30% वोटिंग हो चुकी है।

शरद पवार गुट का आरोप- बारामती की मशीनें जहां रखी गईं, वहां का CCTV बंद किया गया
बारामती लोकसभा क्षेत्र की वोटिंग मशीनें पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके के सरकारी गोदाम में रखी गई हैं। शरद चंद्र पवार पार्टी एनसीपी ने आरोप लगाया है कि यहां लगा सीसीटीवी कैमरा कुछ समय से बंद था। हालांकि, चुनाव अधिकारियों ने दावा किया है कि सीसीटीवी कैमरे बंद नहीं थे। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि स्क्रीन, जो केवल सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखाती है, कुछ समय के लिए बंद कर दी गई थी।

माधवी लता ने वोटर्स का बुर्का हटवाकर चेहरे का मिलान वोटर ID से किया, एफआईआर दर्ज
हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने एक बुथ पर कुछ महिला वोटर्स के पहचान पत्र मांगे और बुर्का हटवाकर उनके चेहरे से मिलाया। इसका AIMIM नेताओं ने विरोध किया। माधवी ने इस पर कहा- मैं एक उम्मीदवार हूं। कानून के अनुसार उम्मीदवार को फेसमास्क के बिना ID कार्ड की जांच करने का अधिकार है। मैं एक पुरुष नहीं हूं, मैं एक महिला हूं और बहुत विनम्रता के साथ, मैंने उनसे केवल अनुरोध किया है। अगर कोई इसे बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है, तो इसका मतलब है कि वे डरे हुए हैं। चुनाव अधिकारियों की शिकायत पर माधवी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

लखीसराय में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प
मुंगेर सीट के लिए वोटिंग के दौरान लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र के बहिरामा मतदान केंद्र संख्या-304 पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई है। जिसमें हलसी थानाध्यक्ष विजय कुमार, एक चौकीदार और कुछ ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। डीएम-एसपी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.