चुरू में बड़ा सड़क हादसा, वाहन की खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर में 5 पुलिसकर्मियों की मौत

CM गहलोत ने जताया शोक

29

जयपुर। राजस्थान के चुरू जिले में रविवार तड़के एक वाहन के एक खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। चूरू के पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक ने बताया कि हादसा सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र में हुआ।

मृतक पुलिसकर्मी चुनावी बैठक में शामिल होने तारानगर जा रहे थे, उसी दौरान सभी हादसे का शिकार हो गए। मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान खींवसर थाने के एएसआई रामचन्द्र, कांस्टेबल कुंभाराम, सुरेश मीना, थानाराम और महेंद्र के रूप में हुई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया शोक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया X (पू्र्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा, ‘आज सुबह-सुबह चूरू के सुजानगढ़ सदर क्षेत्र में एक वाहन दुर्घटना में पुलिसकर्मियों के हताहत होने की दुखद खबर मिली। इस दुर्घटना में मारे गए सभी पुलिसकर्मियों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.