बिना इजाजत नहीं कर पाएंगे ‘भिडू’ शब्द का इस्तेमाल! जैकी श्रॉफ ने खटखटाया अदालत का दरवाजा

230

मुंबई। अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपनी पहचान और प्रचार से जुड़े अधिकारों की सुरक्षा की मांग की है। इसके लिए अभिनेता ने अदालत का रुख किया है। जैकी श्रॉफ ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। बिना अनुमति के कोई भी अभिनेता के नाम, फोटो, उनकी आवाज और यहां तक कि ‘भिडू’ शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। ऐसा करने वाली विभिन्न संस्थाओं के खिलाफ जैकी श्रॉफ ने याचिका दायर की है।

लेनी होगी इजाजत
अभिनेता जैकी श्रॉफ ने आज मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। वहां उन्होंने याचिका दायर कर अपनी तस्वीरों, आवाज, नाम और ‘भिडू’ शब्द पर सुरक्षा की मांग की है। ऐसे में अगर कोई जैकी श्रॉफ की नकल करना चाहेगा और ऐसा करते हुए ‘भिडू’ बोलेगा तो उसे पहले बाकायदा इजाजत लेनी होगी।

लोगों को गुमराह करने की संभावना
इस याचिका के जरिए जैकी श्रॉफ ने कहा कि वे अपने नाम, तस्वीरों और आवाज और व्यक्तित्व से जुड़ी अन्य विशिष्ट चीजों पर संरक्षण चाहते हैं, जिससे कोई तीसरा पक्ष इनका अनधिकृत इस्तेमाल न कर सके। इससे आम जनता के बीच भ्रम पैदा करने और धोखा देने की संभावना है। न्यायमूर्ति संजीव नरूला की पीठ ने मंगलवार को अभिनेता के मुकदमे पर समन जारी किया। साथ ही कहा कि वे मामले पर कल विचार करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.