जबलपुर : कड़ी निगरानी में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों की सुरक्षा, उम्मीदवारों ने स्ट्रांगरूम पर नजर रखने तैनात किये प्रतिनिधि

40

जबलपुर । जनेकृविवि के प्रशासनिक भवन में बने स्ट्रांगरूम पर नजर रखने उम्मीदवारों द्वारा अपने कार्यकत्र्ताओं को तैनात किया गया है। निष्पक्ष, पारदर्शी एवं स्वतंत्र निर्वाचन सुनिश्चित करने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में स्ट्रांगरूम की निगरानी के लिये चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को अपने प्रतिनिधि नियुक्त करने की अनुमति है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक उम्मीदवारों द्वारा स्ट्रांगरूम की निगरानी रखने नियुक्त कार्यकत्र्ताओं की सुविधा के लिये जिला प्रशासन द्वारा कृषि विश्वविद्यालय परिसर में पण्डाल लगाया गया है, जहां स्ट्रांगरूम के भीतर और बाहर लगाये गये प्रत्येक सीसीटीव्ही कैमरे की लाइव तस्वीरें चौबीस घण्टे एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित की जा रही है। मतदान के बाद जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र की ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों को जनेकृविवि के प्रशासनिक भवन में बने स्ट्रांगरूम में तीन स्तरीय सुरक्षा के बीच रखा गया है। स्ट्रांगरूम की सुरक्षा की मुख्य जिम्मेदारी केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बल के जवान सम्हाल रहे हैं । इसके अलावा स्ट्रांगरूम के भीतर तथा इसके चारों ओर सीसीटीव्ही कैमरे लगाये गये हैं ।

अब 3 दिसंबर को मतगणना पर टिकी निगाहें

विधानसभा चुनाव के लिए जबलपुर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर कल बड़े स्तर पर रिकार्ड तोड़ मतदान हुआ है। मतदान समाप्त होने के बाद से ही मतदान का प्रतिशत भी विधानसभावार सामने आ गया। इसके बाद चुनावी नतीजों को लेकर गुणाभाग भी लगाने का काम शुरू हो गया है। अब सबकी निगाहें मतगणना पर लगी हुई हैं। मतगणना 3 दिसंबर को होने जा रही है। चुनावी नतीजों के सामने आने के लिए अब दो सप्ताह का लंबा इंतजार करना पड़ेगा। मतदान के पश्चात लाई गई ईव्हीएम मशीनों में मतदाताओं ने उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला दर्ज कर दिया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.