Jabalpur : विमान रोको आंदोलन की तैयारी, मनाया जाएगा नो फ्लाइंग डे

48

जबलपुर। वायु सेवा संघर्ष समिति जबलपुर के तत्वावधान में आज एक बैठक आयोजित की गई जिसमें उद्योगपति, व्यापारी, वरिष्ठ नागरिक महिलाएं, युवा वर्ग, अधिवक्ता गण के अलावा अनेकों क्षेत्र से नागरिकगण उपस्थित हुए जिनके मन में सिर्फ यही वेदना थी की जबलपुर के साथ अन्याय क्यों? क्यों यहां से अन्य शहरों के लिए वायु सेवाओं में कटौती की गई। बैठक में वायु सेवा संघर्ष समिति के हिमांशु खरे ने बताया की जबलपुर के साथ अब अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं जबलपुर को उसका खोया हुआ अधिकार वापस दिलाया जाएगा। जबलपुर को पूर्व की भांति मुंबई, कोलकाता, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई अहमदाबाद आदि शहरों से वायु मार्ग से जुड़ना होगा। उन्होंने कहा कि जबलपुर की वायु सेवाओं की दयनीय स्थिति के विषय पर वायु सेवा संघर्ष समिति पिछले दो माह से आंदोलनरत है लेकिन न ही प्रदेश शासन और ना ही केंद्रीय विमानन मंत्री इस ओर अपना रख स्पष्ट कर रहे हैं। हिमांशु खरे ने बताया की जबलपुर को अन्य शहरों के वायु मार्ग से जोड़ने के लिए सभी संस्थाओं को एवं आम जनता को आंदोलन का मार्ग अपनाना होगा जिससे कि शासन इस विषय का संज्ञान लेकर जबलपुर के साथ न्याय कर सके।

मनाया जायेगा नो फ्लाइंग डे

बैठक में उपस्थित जितेंद्र पचौरी ने बताया की यदि समय रहते शासन नहीं चेता तो आगामी 6 जून को वृहद स्तर पर विमान रोको आंदोलन किया जाएगा, जिसमें सभी नागरिकों से आग्रह किया जाएगा कि वह उस दिन विमानन कंपनियों का बहिष्कार करें तथा उस दिन कोई भी विमान की टिकट ना खरीदे तथा नो फ्लाइंग डे मनाया जाए।।जबलपुर से जाने वाले एवं जबलपुर को आने वाले न केवल जबलपुर के नागरिक बल्कि संपूर्ण महाकौशल, शहडोल एवं विंध्य क्षेत्र के नगरीकरण भी इस मुहिम में सम्मिलित हो रहे हैं जो की जबलपुर से विमान सेवा का लाभ उठाते हैं।

उड़ान जबलपुर का सृजन

बैठक में बताया गया कि हैश टैग #उड़ान_ जबलपुर का सृजन किया जाएगा। जिसे सभी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर उपयोग करेंगे। देश-विदेश में जबलपुर से जुड़े हुए सभी लोग जिसमें युवा वर्ग, डॉक्टर, चिकित्सक, इंजीनियर, उद्योगपति, व्यापारी इत्यादि हैं से भी आग्रह किया जाएगा की #उड़ान_ जबलपुर हैश टैग का अधिकतम उपयोग करते हुए इस मुहिम को और बलशाली बनाएं ताकि शासन जबलपुर की आवाज सुनने मजबूर हो सके। बैठक में विभिन्न संघों से उपस्थित व्यक्तियों ने एक स्वर में जबलपुर के साथ हो रहे घोर अन्याय पर सख्त आपत्ति एवं रोष व्यक्त किया तथा आशा व्यक्त की कि जबलपुर को वायु सेवाओं का अधिकार दिलाने हर स्तर पर आंदोलन किए जाएंगे। इस दौरान हिमांशु खरे, बलदीप सिंह मैनी, शंकर नागदेव, हेमराज अग्रवाल, गीता शरत तिवारी, नीता शर्मा, पी जी नाजपांडे, अनूप अग्रवाल, संदेश जैन, जितेंद्र पचौरी, दीपक सेठी, सीए अनिल अग्रवाल, बसंत मिश्रा, मनु तिवारी, ताहिर अली, हिमांशु राय, अरुण पवार, अजीत पवार, आलोक दिवाकर जगदीश नागदेव, हेमंत अग्रवाल, अभिषेक जैन, तरुण रोहितास, प्रेम शुक्ला, अमित होतवानी, सोहन परोहा, बृजेश दुबे इत्यादि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.