जबलपुर : कल घर से निकलने से पहले 2 पहिया चालक जरुर पहने हेलमेट, प्रत्येक सोमवार को पुलिस चलाएगी ZERO TOLERANCE DAY

47

जबलपुर । जिले में सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क दुर्घटना में मृत्यु/घायल की संख्या को कम करने हेतु पुलिस कप्तान जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर ऐसे दुपहिया वाहन चालक जो हेलमेट धारण कर वाहन चालन नही करते हैं, उन चालकों के लिए प्रत्येक सोमवार को ZERO TOLERANCE DAY रूप में विशेष हेलमेट अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान के तहत् 2 पहिया वाहन चालक जो बिना हेलमेट वाहन चलाते पाये जावेंगे उन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि 2 पहिया वाहन चलाते समय व सवार होते समय सिर पर हमेशा आईएसआई मार्क वाला हेलमेट अवश्य धारण करें, तथा 4 पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट अवश्य पहनें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.