भाजपा 220 सीट से ज्यादा नहीं जीतेगी, पंजाब में नहीं मिलेगी एक भी सीट

केजरीवाल और अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस में किया दावा

234

लखनऊ। हाल ही में जेल से छूटकर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर अपनी फील्डिंग जमाना शुरु कर दी है। उन्होनें सपा के मुखिया अखिलेश यादव के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस कर कई दावे किए। उन्होंने कहा कि पंजाब में एक भी सीट भाजपा को नहीं मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने अपने पहले के बयानों को दोहराते हुए कहा, ‘पीएम मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं। अगर बीजेपी इस बार के लोकसभा चुनाव में जीत गई तो योगी आदित्यनाथ को दो-तीन महीने में सीएम पद से हटा दिए जाएंगे और अमित शाह को पीएम मोदी अपना वारिस बनाएंगे। केजरीवाल ने कहा, ‘मोदी जी ने 2014 में एक रूल बनाया था कि 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को संगठन और सरकार में नहीं रखा जायेगा। ऐसे तमाम लोगों को हटाया गया है। मोदी जी ने तय कर लिया है की अगले साल सितम्बर महीने में अमित शाह जी को वो अपना वारिस बनाएंगे, जो लोग अमित शाह के लिए बाधा बन सकते थे उन सब को एक-एक करके ख़त्म कर दिया गया।

सीएम योगी ने कहा, ‘एक ही शख्स उनके लिए कांटा बन सकता है, वो है योगी आदित्यनाथ। मैंने दिल्ली में बात उठायी थी, जिसके बाद भाजपा के नेताओं ने ये बात रखी की मोदी जी को नहीं हटना चाहिए। लेकिन मोदी जी ने खुद कुछ नहीं कहा। योगीजी पर जो मैंने कहा उस पर भाजपा के किसी नेता ने कुछ नहीं कहा, इसका मतलब है की उनका हटना तय है। पिछले चार-पांच महीने से कह रखा है की 400 पार, लोगों ने पूछा की क्या बड़ा काम करना चाहते हैं। इनको 400 पार इसलिए चाहते हैं की ये रिजर्वेशन ख़त्म करना चाहते हैं।

भाजपा को 250 से भी नीचे 220 सीट आ रही है। वहीं अखिलेश यादव ने कहा, ‘बीजेपी चारों खाने चित हो चुकी है। उनके आंसू की नदियां उफान पर हैं। ये बात सही है की वो आरक्षण पर सबसे पहले हमला करेंगे। यूपी, दिल्ली और पंजाब में इन्हें कुछ हासिल नहीं होने वाला है। संविधान बचेगा तो लोकतंत्र बचेगा। भाजपा की साज़िश को आम लोग समझ गए हैं। अभी तक तो कहते थे की ये सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं। अब लग रहा है की ये ब्रह्माण्ड का सबसे बड़ा झूठ का यूनिवर्सिटी खोलेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.