Jabalpur : 5-5 बच्चे पैदा करें हिंदू, शहर पहुंचे कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा

100

जबलपुर । कल 17 मई से 23 मई तक पाटन क्षेत्र के पवई गांव में कभावाचक देवकीनंदन ठाकुर की कथा होने जा रही है। जिसके चलते कल दोपहर 2 बजे विजय नगर से कथा स्थल पवई तक सनातन यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सैकड़ो लोग शामिल होंगे। इस संबंध में आज गुरुवार को कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने एक पत्रकारवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कि आज के युवाओं को सनातन से जोडऩा है ताकि कल उनका भविष्य सुरक्षित रहे, जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बनता तब तक हिन्दू भी कम से कम 5 संतान पैदा करे। यह मुद्दा हमने राष्ट्रीय सनातन सभा में उठाया था। श्री देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि जैसे मुस्लिम वक्फ बोर्ड संचालित है उसी प्रकार सरकार सनातन वक्फ बोर्ड का गठन कर दें और पूरे सनातनी अधिकार इसमें समाहित हों। साथ ही जो भी पार्टी भगवान कृष्ण की जन्मभूमि बनाने में हमारा सहयोग करेगी हम उसको पूरा सहयोग करेंगे। आज के मुस्लिम भाई जो रह रहे हैं वो पहले हिंदू थे उनके पूर्वज भगवान राम और कृष्ण की पूजा करते थे। हमारी आत्मा में राम है। मथुरा, काशी और अयोध्या एक एक सनातनी की आत्मा स्वरूप है इन तीन जगहों से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हम किसी पार्टी विशेष के नहीं है। ये सारी बातें धर्म प्रवक्ता व प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर वृंदावन ने जबलपुर आगमन के दौरान मीडिया से व्यक्त की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.