जबलपुर । एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर फरार स्थाई 25 हजार रूपए का ईनामी वारंटी किस्सू उर्फ किशोर तिवारी की गिरफ्तारी के लिए जिला कटनी, हिमाचल प्रदेश के ज्वालाजी जिला कांगडा तथा चित्रकूट टीमें रवाना। विदित हो कि न्यायालय द्वारा अपराध क्रमंाक 295/85 धारा 364, 365, 302, 201, 120बी, 34 भादवि के प्रकरण में आरोपी किस्सू उर्फ किशोर तिवारी पिता गोवर्धन तिवारी उम्र 61 वर्ष निवासी हीरागंज कटनी का दिनॉक 4 मार्च 2022 को गैरम्यादी वारंट जारी किया गया था। फरार वारंटी किस्सू उर्फ किशोर तिवारी के विरूद्ध जारी गैरम्यादी वारंट की तामीली के लगातार प्रयास किये गये किंतू किस्सू उर्फ किशोर तिवारी सकूनत से लगातार फरार है।
फरार वारंटी को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 10,000 रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा पुलिस कप्तान द्वारा दिनॉक 12 मार्च 2024 को की गयी थी। उक्त प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये फरार वारंटी/आरोपी किस्सू उर्फ किशोर तिवारी पिता गोवर्धन तिवारी उम्र 61 वर्ष निवासी हीरागंज कटनी की जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गिरफतारी करेगा, करायेगा या ऐसी सूचना देगा जिससे आरोपी की गिरफतारी सुनिश्चित हो सकें, उसे पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन अनिल सिंह कुशवाह द्वारा 25,000 रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा की गई है ।