तिलवारा घाट में मौत की छलांग, दो युवकों की मौत

321

जबलपुर। तिलवारा घाट के छोटे पुल से आज दो युवकों ने मौत की छलांग लगा दी। आज सुबह दो युवक तिलवारा घाट नहाने पहुँचे थे तभी छोटे पुल से दोनों युवक कूदे जिसके बाद दोनों ही युवक डूबने लगे। गोताखोरो ने दोनों युवकों को डूबता देख बचाने का प्रयास किया लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि धनवंतरी नगर परसवाड़ा निवासी उमेश गोस्वामी का बेटा अंकुश गोस्वामी आज सुबह बिना बताए घर से निकला और तिलवारा घाट नहाने पहुँच गया। कहा जा रहा है कि उसका एक दोस्त भी उसके साथ था। गोताखोरों का कहना है कि रविवार को यहां बड़ी संख्या में लोग स्नान करने आते हैं। इन्हीं में दो युवक मस्ती करते हुए छोटे पुल से नर्मदा में छलांग लगा रहे थे। उन्होंने प्रतिबंधित छोटे पुल से छलांग लगाने की आपसी प्रतिद्वंदिता कर रखी थी। जिसका उन्होंने वीडियो भी बनाया। ऐसे ही वीडियो में पहले शांति नगर का एक युवक कूदा जिसका वीडियो उसका साथी बना रहा था। युवक कूदा और कुछ दूर तक छोटे पुल के नीचे तैरा लेकिन अचानक वह डूबने लगा। शोर मचाते दोस्तों ने बचाने की अपील की लेकिन तब तक युवक पानी की गहराई में समा गया। इसी तरह एक अन्य युवक भी पानी में मस्ती करते हुए डूब गया। छात्रों के नाम नीरज चक्रवर्ती और अंकुर गोस्वामी बताए गए हैं। दोनों शहर के नमन बिहार और शांति नगर के रहने वाले थे। दोनों के शवों को गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.