जबलपुर । फिल्म कलाकार अमिताभ बच्चन के प्रति ऐसी दीवानगी की बच्चन की फोटो लगाकर नियमित पूजा करना, उनके ही तरह कपड़े पहनना और अमिताभ बच्चन के ही गाने सुनना, जिसके बाद क्षेत्र के लोग मृतक युवक को अमिताभ बच्चन के नाम पुकारने और जानने लगे थे, जिन्होंने बीमारी के चलते ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है।
नियमित करते थे पूजा
ग्राम गोसलपुर निवासी गयाराम बर्मन को लोग अमिताभ बच्चन के नाम से जानते थे व उसे इस नाम से बुलाते भी थे। छोटी सी चाय की दुकान से जीवकोपार्जन करने वाले गयाराम बर्मन ने अपनी दुकान में वर्षों से बालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की फोटो लगा रखी थी। वे नियमित रूप से अमिताभ बच्चन की पूजा भी करते थे। जिसे गोसलपुर के अमिताभ बच्चन के नाम भी लोग जानते थे। विगत कुछ वर्षों से टीवी की बीमारी से ग्रसित होने के कारण व टीवी का पर्याप्त इलाज ना करा पाने के कारण आर्थिक रूप से टूट चुके थे । और मानसिक तनाव के चलते आत्मघाती कदम उठा लिया। गयाराम बर्मन उम्र पिता स्व प्यारे लाल उम्र 60 वर्ष, बड़ी खेरमाई गोसलपुर निवासी ने गोसलपुर खजरी रेल्वे फाटक के पास सुबह 7.30 से 9 बजे के बीच रेल से कटकर अपनी जान दे दी। मृतक ने अपने सोसाइट नोट मे टीवी की बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या करने की वजह लिखा है। रेलवे द्वारा पंचनामा बनाकर घटना की सूचना पर पुलिस थाना गोसलपुर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
पान की दुकान से चलता था गुजारा
अमिताभ बच्चन के इस भक्त का जीवन भी कठिन रहा है जिसके सन्तान के रूप के एक बेटी ही है जिसकी शादी हो गई है। मृतक गयाराम अपना और परिवार का जीवन यापन चाय पान की दुकान चलाकर ही करता था। और दुकान में ही अमिताभ बच्चन की फ़ोटो लगाकर पूजा करता था दिनभर उनकी फिल्मों के गाने सुनता था।